Ranchi: झारखंड के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उन्हें बुधवार की रात ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, वित्त मंत्री को बीते कुछ दिनों से खांसी की शिकायत थी। इस बीच बुधवार की रात खांसी की समस्या काफी बढ़ गई और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इसके बाद वित्त मंत्री को ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया।
छाती के सीटी स्कैन में पाया गया इंफेक्शन
ऑर्किड अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, मंत्री राधाकृष्ण किशोर को पल्मोनोलॉजी विभाग में रखा गया है। उनका इलाज छाती रोग विशेषज्ञ डॉ निशीथ कुमार की निगरानी में चल रहा है। उनके छाती का सीटी स्कैन कराया गया है, जिसमें थोड़ा इंफेक्शन पाया गया है। फिलहाल, उन्हें अगले 24 घंटे डॉक्टरों की निगरानी में रखने का निर्णय लिया गया है।