Tuesday, April 1, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandगोमो रेलवे यार्ड में खड़ी कोच में लगी भीषण आग, कोच पूरी...

गोमो रेलवे यार्ड में खड़ी कोच में लगी भीषण आग, कोच पूरी तरह जल कर खाक

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Dhanbad: गोमो सिकलाइन रेलवे यार्ड में खड़ी एक कोच में रविवार तड़के भीषण आग लग गई। इस घटना से रेल कर्मियों में अफरातफरी मच गई। इसके बाद अग्निशमन टीम और रेल कर्मी मौके पर पहुंचे और घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि जिस कोच में आग लगी थी, उसके आसपास खड़ी अन्य कोचों को समय रहते रैक से अलग कर दिया। इससे अन्य कोचों में आग नहीं फैली। हालांकि, अग्नि प्रभावित कोच पूरी तरह जल कर खाक हो गई।

रेल अधिकारियों की सूझबूझ से अन्य कोचों में आग नहीं फैली

चीफ रेलवे यार्ड अधिकारी सत्यनारायण झा ने बताया कि रविवार तड़के करीब 4 बजे यार्ड में खड़ी एक कोच में आग लग गई थी। रेलवे के अधिकारियों और कर्मियों की सूझबूझ के कारण अन्य कोचों में आग नहीं फैली। उन्होंने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई है। फिलहाल, इस घटना में रेलवे को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

टूटा हुआ था कोच का दरवाजा, अंदर शराब की बोतलें मिली

सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने बताया कि जिस कोच में आग लगी थी, उसका दरवाजा टूटा हुआ था। आग बुझाने के बाद कोच की जांच में शराब की बोतलें मिली हैं। उन्होंने आशंका जताई कि असामाजिक तत्वों ने कोच में शराब पीने के बाद सिगरेट पी होगी, जिससे आग लग गई। चीफ रेलवे यार्ड अधिकारी फिलहाल, आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है।

Read More :- साल 2025 का पहला सूर्यग्रहण आज! जानें समय, दृश्यता और राशियों पर असर

Read More :- वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ रांची में मुस्लिम समुदाय का प्रदर्शन, पूर्व सदस्य मोहम्मद इबरार अहमद ने जताई आपत्ति

Read More :- अडाणी की हेमंत से मुलाकात के मायने..!

Read More :- सरहुल पर यातायात व्यवस्था में बदलाव: एक बजे से सामान्य वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

Read More :- म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप: 144 की मौत, 730 से अधिक घायल, तबाही के भयावह दृश्य

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments