रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अनुशासन समिति की एक अहम बैठक आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, रांची में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अनुशासन समिति के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने की। बैठक में विगत विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी नेताओं पर लगे अनुशासनहीनता के आरोपों की समीक्षा की गई।
कई नेताओं को दी गई चेतावनी
बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी प्रत्याशी और जिलाध्यक्षों द्वारा जिन नेताओं के खिलाफ अनुशासनहीनता की शिकायत दर्ज कराई गई थी, उन सभी से समिति ने स्पष्टीकरण मांगा था। प्राप्त स्पष्टीकरण की समीक्षा के बाद समिति ने लातेहार के पप्पू पासवान, सलाम अंसारी, धनबाद के इम्तियाज अली और पलामू के लक्ष्मी नारायण तिवारी के जवाब को स्वीकार कर लिया है। हालांकि, इन नेताओं को सख्त चेतावनी दी गई है कि भविष्य में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लोहरदगा मामले की होगी जांच
लोहरदगा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव द्वारा जिले के कुछ पार्टी पदाधिकारियों के खिलाफ अनुशासनहीनता के आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में अनुशासन समिति ने जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की है। इस टीम में अनादि ब्रह्म और अमुल्य नीरज खलखो को शामिल किया गया है। दोनों नेता लोहरदगा के जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्षों से वन-टू-वन बातचीत कर अपनी रिपोर्ट समिति को सौंपेंगे।
समिति के सदस्य रहे मौजूद
इस महत्वपूर्ण बैठक में अनुशासन समिति के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह के साथ सदस्य अनादि ब्रह्म, शमशेर आलम और अमुल्य नीरज खलखो उपस्थित रहे। बैठक के दौरान पार्टी में अनुशासन बनाए रखने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और भविष्य में अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई करने का संकेत दिया गया।