JharkhandNews: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए सुनीत शर्मा को राज्य स्तरीय कनेक्ट सेंटर (साथी केंद्र) का प्रभारी नियुक्त किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि कार्यकर्ताओं और राष्ट्रीय नेतृत्व के बीच सीधे संवाद की प्रक्रिया को सशक्त बनाने के उद्देश्य से झारखंड में यह कनेक्ट सेंटर स्थापित किया गया है.
प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व द्वारा शुरू की गई इस पहल के अंतर्गत राज्य स्तर पर नियुक्त प्रभारी, राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर सेंटर के संचालन में सहयोग करेंगे. इस सेंटर के माध्यम से कार्यकर्ता सीधे अपने विचार, सुझाव और संगठन से जुड़ी जानकारी केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचा सकेंगे. साथ ही, राष्ट्रीय नेतृत्व भी जमीनी स्तर की आवश्यक जानकारियों के आधार पर कार्यक्रमों की योजना बनाकर उन्हें प्रभावी तरीके से लागू कर सकेगा.
सोनाल शांति ने कहा कि यह पहल न केवल कार्यकर्ताओं को नेतृत्व से जोड़ने में मददगार होगी, बल्कि संगठन के भीतर पारदर्शिता और सहभागिता को भी बढ़ावा देगी.