Ranchi : सीएम Hemant Soren ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उत्थान और विकास के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार को मिलकर काम करने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि झारखंड एक ऐसा राज्य है, जहाँ अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति की एक बड़ी आबादी निवास करती है, लेकिन प्रगति के रास्ते पर उन्हें जितना आगे आना चाहिए, उसमें कहीं ना कहीं पीछे रह गए हैं। वह शुक्रवार को अपने निजी आवास में रांची के अध्ययन भ्रमण पर आए एसटी-एससी के कल्याण हेतु गठित सात सदस्यीय संसदीय समिति के सदस्यों से मुलाकात के दौरान कही। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि विकास में एसटी-एससी की भागीदारी मजबूत करने के लिए ठोस नीति बनाकर उसे योजनाबद्ध तरीके से धरातल पर उतारना होगा ताकि, उन्हें सरकार द्वारा संचालित तमाम योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं संसदीय समिति के बीच अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं समेत कई विषयों/मुद्दों पर विस्तृत विचार- विमर्श हुआ।
एससी -एसटी के उत्थान और विकास के लिए मिलकर कार्य करना होगा
सीएम ने कहा कि इस दिशा में हमारी सरकार निरंतर कार्य करती आ रही है और उसके सकारात्मक परिणाम लगातार देखने को मिल रहे हैं। हमारी सरकार अनुसूचित जाति और जनजाति के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है और विजन डाक्यूमेंट तथा रोड मैप तैयार कर आगे कई और ठोस कदम उठाने जा रही है। एसटी-एससी के उत्थान की गाथा अगर हमें लिखनी है, तो केन्द्र और राज्य की सरकारों के बीच समन्वय स्थापित करना ही होगा।
इन लोगों ने सीएम से मुलाकात की
सीएम से मुलाकात करने वालों में संसदीय समिति के अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य डॉ फग्गन सिंह कुलस्ते के साथ सदस्य डॉ मल्लू रवि (लोकसभा सांसद), वीडी राम (लोकसभा सांसद), प्रतिमा मंडल (लोकसभा सांसद), रवांग्वरा नारज़ारी (राज्यसभा सांसद), फूलो देवी नेताम (राज्यसभा सांसद) और देवेन्द्र प्रताप सिंह (राज्यसभा सांसद), संसदीय समिति के सचिव एवं एडिशनल सेक्रेटरी डी आर शेखर, डिप्टी सेक्रेटरी मोहन अरुमाला, अंडर सेक्रेटरी एन टूथांग,जॉइंट डायरेक्टर टीआरएस गोस्वामी तथा कमिटी अफसर पूजा किर्थवाल शामिल थीं।
Read More : झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल RIMS में रक्षक ही बन गया भक्षक
Read More : SNMMCH में अव्यवस्था देख भड़के स्वास्थ्य मंत्री, अस्पताल अधीक्षक को लगायी फटकार
Read More : Khabar Mantra Live की खबर पर मुहर: 19 को AJSU पार्टी का दामन थामेंगे प्रवीण प्रभाकर
Read More : ISRO ने रचा इतिहास: अंतरिक्ष में दो उपग्रहों की डॉकिंग सफल, चौथा देश बना भारत
Read More : RIMS में बंपर बहाली: डॉक्टर, नर्स और थर्ड व फोर्थ ग्रेड स्टाफ के 418 पद भरे जायेंगे