Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य की जनता की सुरक्षा उनकी सरकार की अहम जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया है कि अबुआ सरकार राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना लेकर आई है, जिसमें राज्य कर्मियों, सेवानिवृत्त कर्मियों और अधिवक्ताओं को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए 10 लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधा मिलेगी। वहीं, मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्डधारी परिवारों को 15 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा भी दी जा रही है।
देश के सभी बड़े अस्पतालों में मिलेगी इलाज की सुविधा
उल्लेखनीय है कि झारखंड सरकार द्वारा 28 फरवरी के राज्यकर्मियों के लिये स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा की गयी थी। बता दें कि स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत झारखंड के राज्य कर्मियों और सेवानिवृत्त कर्मियों को देश के सभी बड़े अस्पतालों के अलावा कहीं भी इलाज कराने की सुविधा मिलेगी। इस योजना के तहत 5 लाख तक सामान्य बीमारी का मुफ्त इलाज और गंभीर बीमारी में अतिरिक्त 5 लाख तक का भी इलाज हो सकेगा। इसके लिये सभी राज्य कर्मियों को 500 रुपये प्रतिमाह की दर से यानी 6000 रुपये वार्षिक प्रीमियम भरना होगा।