New Delhi/Ranchi: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटों के रिसेप्शन समारोह में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने वर-वधु को सुखद दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दी। इस संबंध में सीएम ने खुद अपने ऑफसियल ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट कर जानकारी साझा की है। इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ परिवार के सदस्य, रिश्तेदार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
दोनों नवविवाहित जोड़ों को खुशहाल दांपत्य जीवन की दी शुभकामनाएं
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है, “नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुपुत्र कार्तिकेय एवं वधु अमानत तथा सुपुत्र कुणाल एवं वधु रिद्धि के विवाह के उपलक्ष्य में आयोजित वर-वधु स्वागत समारोह में शामिल हुआ। दोनों नव-दंपति को सुखद और खुशहाल दांपत्य जीवन की बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।”