Ranchi: मुख्य सचिव अलका तिवारी ने बुधवार को सरकार द्वारा आवंटित कोल ब्लॉकों को शुरू करने में आ रही समस्या के समाधान को लेकर समीक्षा की। उन्होंने सभी 34 कोल ब्लॉकों को शुरू करने में आ रही समस्या के समाधान का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि जितनी जल्द ये कोल ब्लॉक शुरू होंगे, उतनी ही जल्दी उस इलाके में आर्थिक गतिविधियां शुरू होंगी। इससे रोजगार के नये अवसर पैदा होने के साथ ही साथ राज्य सरकार के राजस्व में भी इजाफा होगा। समीक्षा बैठक में वन एवं पर्यावरण सचिव अबु बकर सिद्दीकी, वित्त सचिव प्रशांत कुमार, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव चंद्रशेखर, खान सचिव जितेंद्र सिंह, खान निदेशक राहुल सिन्हा एवं IPRD के निदेशक राजीव लोचन बख्शी समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
उपायुक्तों को एक समय सीमा के भीतर समस्याओं के समाधान का निर्देश
समीक्षा के दौरान पाया गया कि अधिकांश आवंटित कोल ब्लॉकों को शुरू करने में जमीन अधिग्रहण, दर की गणना, मुआवजा, फॉरेस्ट क्लीयरेंस, भूमि हस्तांतरण, कोल ब्लॉक की जमीन से गुजरने वाले नाले, नदी और सड़क को लेकर समस्या आ रही है। कुछ जगहों पर विधि व्यवस्था की भी समस्या सामने आई है। मुख्य सचिव ने सभी संबंधित उपायुक्तों को निर्देश दिया कि इन समस्याओं का समाधान एक समय सीमा के भीतर करें। समीक्षा के दौरान पाया गया कि 4 कोल ब्लॉक पलामू का राजहारा, लातेहार का तुबेद, हजारीबाग जिले में स्थित बदाम और मोइत्रा जेएस डब्ल्यू कोल ब्लॉक से अविलंब खनन की स्थिति स्पष्ट हो गयी है। ये कोयला खदान सप्ताह भर के भीतर चालू हो जायेंगे। वहीं अन्य 9 कोल ब्लॉकों की समस्या का भी समाधान लगभग कर लिया गया है और जल्द ही यहां पर भी खनन कार्य शुरू हो जायेगा।
जिला प्रशासन को जरूरी कागजात उपलब्ध करायें कोल ब्लॉकों के प्रतिनिधि
मुख्य सचिव ने आवंटित कोल ब्लॉकों के प्रतिनिधियों को भी निर्देश दिया कि वे समय से संबंधित विभागों और जिला प्रशासन को जरूरी कागजात उपलब्ध करायें। प्रशासन के साथ समन्वय कर कोल ब्लॉकों को ऑपरेशनल करने में आ रही समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कोल कंपनियों से कहा है कि साइट पर ऑफिस खोलें और सीएसआर के तहत कार्य करें। साथ ही लोगों को विश्वास में लेकर जरूरी औपचारिकता पूरी करते हुए खनन की प्रक्रिया शुरू करें। वहीं स्टेट पीएसयू के कोल ब्लॉकों को शुरू करने में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अतिरिक्त सक्रियता के साथ काम करने को कहा।
Read More : 3 मार्च को झारखंड विधानसभा में पेश होगा वित्त वर्ष 2025-26 का बजट
Read More : जंगल में लकड़ी काटने गयी महिला के साथ हो गया कुछ ऐसा,दहशत में है पूरा गाँव
Read More : गांव-गांव तक पहुंचेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवा, जिले में बनेंगे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल: डॉ. इरफान अंसारी
Read More : स्कूली छात्राओं की शर्ट उतरवाने के मामले में कारवाई ,प्रिंसिपल का दफ्तर सील
Read More : Mahakumbh 2025: अभेद्य सुरक्षा चक्रव्यूह, हाईटेक इंतजाम से कांप उठेंगे आतंकी