Friday, March 14, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandधनबाद में 649 विधवा पेंशन और 1608 दिव्यांग पेंशन की लाभुक ले...

धनबाद में 649 विधवा पेंशन और 1608 दिव्यांग पेंशन की लाभुक ले रही थीं मंईयां सम्‍मान योजना का लाभ

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi/Dhanbad: झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार की महत्‍वकांक्षी मंईयां सम्‍मान योजना में बड़े फर्जीवाड़ा का पता चला है। यह मामला धनबाद जिले में सामने आया है, जहां 2257 महिलाओं के बैंक खाते की जांच में पता चला है कि ये सभी दूसरी पेंशन योजनाओं का भी लाभ ले रही हैं। इनमें 649 महिलाएं ऐसी निकलीं, जो विधवा पेंशन की लाभुक थीं और 1608 महिलाएं दिव्यांग पेंशन का लाभ ले रही थीं।

फर्जी लाभुकों से मंईयां सम्‍मान छोड़ने की CM कर चुके हैं अपील

CM हेमंत सोरेन ने पूर्व में ही सभी लाभुक महिलाओं से अपील की है कि जो कोई फर्जी तरीके से मंईयां सम्‍मान ले रही हैं, वे इसे सरेंडर कर दें। वहीं, राज्यभर में मंईयां योजना को लेकर फर्जीवाड़े के अलग-अलग मामले सामने आ रहे हैं। बीते दिनों इसी तरह का एक मामला बोकारो जिले आया था, जहां एक पुरुष मंईयां योजना का लाभ ले रहा था। प्रज्ञा केंद्र चलाने वाला आनंद प्रजापति नाम का युवक जब फर्जी तरीके से योजना का लाभ लेते पकड़ में आया, तो जांच तेज हुई और प्रशासन ने उससे ब्‍याज समेत 6500 रुपये की वसूली की।

राज्‍य भर में अब तक 32,893 फर्जी आवेदन के मामले सामने आए

बता दें कि अब तक राज्‍य भर में अब तक 32,893 फर्जी आवेदन के मामले सामने आ चुके हैं और 5095 लाभुक ऐसे मिले हैं, जो दोहरी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। इनमें सबसे ज्‍यादा बोकारो जिले से 3267, धनबाद से 2257, रांची से 752 और अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में फर्जी लाभुकों की पहचान हुई है।

मंईयां सम्‍मान योजना की वेबसाइट फिलहाल बंद

महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के अनुसार, अलग-अलग वेबसाइट और योजनाओं की प्रक्रिया में खामियों की वजह से कई फर्जी आवेदन भी स्वीकृत हो गए। योजना में फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद सरकार के आदेश पर मंईयां सम्‍मान योजना की वेबसाइट फिलहाल बंद कर दी गई है। वहीं, प्रशासन द्वारा गड़बड़ियों की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी भी चल रही है।

Read More : दुनिया का पहला AI Deepfake Detector भारत में लॉन्च, जानें कैसे बचाएगा आपका पैसा?

Read More : शर्मनाक! स्‍कूल में छात्राओं का शर्ट उतरवा कर सिर्फ ब्‍लेजर और इनरवियर में भेजा घर

Read More : झारखंड के CM हेमंत सोरेन देश के 8वें सबसे अमीर CM

Read More : महाकुंभ के लिए इन स्थानों से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें,जानिए

Read More : महाकुंभ में आस्‍था की पहली डुबकी लगाने के लिये तैयार हैं राजधानी वासी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments