Thursday, March 13, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandबाबूलाल का गंभीर आरोप- 2 साल में 2.7 लाख युवाओं की नौकरी...

बाबूलाल का गंभीर आरोप- 2 साल में 2.7 लाख युवाओं की नौकरी खा गयी हेमंत सरकार

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi: झारखंड BJP के प्रदेश अध्‍यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकारी विभागों में रिक्‍त पड़े पदों को फर्जी तरीके से भरने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने अपने आफि‍सि‍यल ‘एक्‍स’ हैंडल पर लिखा है, ‘‘झारखंड में एक अनोखा घोटाला सामने आया है। तरह-तरह के भ्रष्टाचार के लिए कुख्यात हेमंत सोरेन ने सरकारी विभागों के रिक्त पदों की संख्या में बड़ा घोटाला कर दिया है। पिछले दो सालों में रिक्त पदों पर की संख्या 4.66 लाख से घटकर महज 1.59 लाख रह गई है। यानी बिना कोई परीक्षा कराये हेमंत सोरेन 2 लाख 7 हजार युवाओं की नौकरी खा गये।’’

Read More : कृषि‍ मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मोटे अनाज की क्रांति को भविष्य की जरूरत बताया

दीमक की तरह झारखंड के युवाओं का भविष्य खोखला मत कीजिये

बाबूलाल ने CM हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा है कि दीमक की तरह झारखंड के युवाओं का भविष्य खोखला मत कीजिये। उन्‍होंने दावा किया है, ‘‘हेमंत सोरेन बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के प्रति कितने गंभीर हैं, उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिना नियुक्ति दिये ही 2 लाख से अधिक रिक्त पद गायब हो गये। BJP प्रदेश अध्‍यक्ष ने यह भी कहा है कि इस अनूठे घोटाला का ज़वाब न तो CM हेमंत सोरेन के पास है, न ही अधिकारियों के पास।

Read More : बैराज का निरीक्षण करने गये थे वित्त मंत्री राधाकृष्‍ण किशोर, मधुमक्खियों ने कर दिया हमला

‘‘झारखंड में भ्रष्‍ट अफसरों को इनाम और ईमानदार अफसरों को दंड’’

अपने एक अन्‍य पोस्‍ट में बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्‍य में भ्रष्‍ट अफसरों को इनाम और ईमानदार अफसरों को दंडित करने का खेल चल रहा है। उन्‍होंने अपने ऑफि‍सि‍यल ‘एक्‍स’ हैंडल पर लिखा है, ‘‘झारखंड में एक अजीबोगरीब खेल चल रहा है, जहां प्रशासनिक व्यवस्था ‘रिवॉर्ड एंड पनिशमेंट’ की अनोखी नीति पर काम कर रही है। इस व्यवस्था में भ्रष्ट अधिकारियों को इनाम दिया जाता है, जबकि ईमानदार अधिकारियों को दंडित किया जाता है। राज्य के CM हेमंत सोरेन ने हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आयी IAS अधिकारी को राज्य के एक प्रमुख विभाग की जिम्मेदारी देने की तैयारी कर ली है। यह निर्णय न केवल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि राज्य में ईमानदारी और पारदर्शिता की कितनी अहमियत है?’’

Read More : IAS अफसर के बेटे के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र पर BJP ने उठाये चार बड़े सवाल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments