KML Desk: झारखंड भाजपा अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश की वर्तमान परिस्थितियों, विकास कार्यों और भविष्य की रणनीतियों पर विचार-विमर्श हुआ। इस संबंध में बाबूलाल मरांडी ने खुद अपने ऑफिसियल ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में झारखंड को प्रगति के नए आयाम देने के लिए हम सभी संकल्पित हैं।
आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। चर्चा के दौरान प्रदेश की वर्तमान परिस्थितियों, विकास कार्यों और भविष्य की रणनीतियों पर विचार-विमर्श हुआ। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश को प्रगति के नए आयाम देने के लिए हम सभी संकल्पित… pic.twitter.com/un5f9FPLm1
— Babulal Marandi (@yourBabulal) March 15, 2025