Friday, November 22, 2024
spot_img
HomeJharkhandझारखंड विस चुनाव : आज कयामत की रात, कल तस्‍वीर हो जायेगी...

झारखंड विस चुनाव : आज कयामत की रात, कल तस्‍वीर हो जायेगी साफ

Ranchi: झारखंड की छठी विधानसभा की तस्वीर साफ होने में महज 24 घंटे शेष रह गए हैं। 23 नवंबर की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जायेगी और दोपहर होते-होते झारखंड में अगली सरकार किसकी बनेगी या निर्दलीय किंगमेकर की भूमिका में होंगे, यह भी करीब-करीब साफ हो जायेगा। इससे पहले आखिरी वक्त में उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों की दिल की धड़कन तेज हो गयी है। एक-एक पल भारी बीत रहा है। ऐसे में आज की रात प्रत्‍याशियों ओर उनके समर्थकों के लिये कयामत की रात जैसी होगी।

चौक-चौराहों से चौपाल तक उम्मीदवारों के जीत-हार की होती रही चर्चा

इससे पहले आज दिन भर शहर के चौक-चौराहों से लेकर गांव के चौपाल तक सिर्फ और सिर्फ उम्मीदवारों के जीत-हार की ही चर्चा होती रही। अलग-अलग एजेसियों के एक्जिट पोल ने नयी बहस को धार दे दिया है। ऐसे में हर कोई अपने हिसाब से आकलन कर रहा है। कहीं-कहीं तो दोस्‍तों के बीच जीत-हार को लेकर शर्त भी लग चुकी है। चौक-चौराहों पर नयी सरकार भी बनने लगी है। इन बहसों के बीच कहीं-कहीं तो कहासुनी तक हो जा रही है। इस बार मतदान को लेकर वोटरों ने जो उत्‍साह दिखाया है, उस आधार पर INDIA और NDA, दोनों गठबंधन के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक अपने-अपने हिसाब से जीत-हार की गणित बैठा रहे हैं।

81 सीटों में अधिकांश पर NDA Vs INDIA, क्‍या निर्दलीय होंगे किंगमेकर

झारखंड के इस चुनावी समर में 81 विधानसभा सीटों में अधिकांश सीट पर मुकाबला आमने-सामने, यानी NDA और INDIA के उम्‍मीदवारों के बीच है। हालांकि, 8-10 सीट ऐसे भी हैं, जहां मुकाबला त्रिकोणीय है। इस बार जयराम महतो की पार्टी JLKM नयी सरकार के गठन में निर्णायक साबित हो सकती है। वहीं, कुछ सीटों पर निर्दलीय उम्‍मीदवार के जीतने के भी कयास लगाये जा रहे हैं। ऐसे में इनकी भूमिका भी किंगमेंकर की हो सकती है। बहरहाल, 23 नवंबर की शाम तक विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आ जायेगा। इसी के साथ यह भी तय हो जायेगा कि राज्‍य में दोबारा JMM और INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी या फि‍र BJP और NDA का पांच साल का वनवास खत्‍म होगा।

Read More : मुठभेड़ में दस नक्सली ढेर, कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद

Read More : Kenya ने रद्द की Adani के संग एयरपोर्ट और एनर्जी डील

Read More : गौतम अडानी पर अमेरिका में लगे गंभीर आरोप, 20% तक शेयर धड़ाम

Read More : CBSE ने जारी किया 10th-12th BOARD EXAM का टाइम टेबल

Read More : Jharkhand Assembly Election: दूसरे चरण में 38 सीटों पर 68.45% Voting

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments

Ranchi: झारखंड की छठी विधानसभा की तस्वीर साफ होने में महज 24 घंटे शेष रह गए हैं। 23 नवंबर की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जायेगी और दोपहर होते-होते झारखंड में अगली सरकार किसकी बनेगी या निर्दलीय किंगमेकर की भूमिका में होंगे,...झारखंड विस चुनाव : आज कयामत की रात, कल तस्‍वीर हो जायेगी साफ