Friday, April 4, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandझारखंड विस चुनाव : दो दर्जन से ज्यादा विधायकों की हार

झारखंड विस चुनाव : दो दर्जन से ज्यादा विधायकों की हार

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले हैं। 2024 के विधानसभा चुनावों में जनता ने ऐसे प्रतिनिधियों को नकार दिया है जिन्होंने जनता से किये गये वायदों को लेकर वादाखिलाफी की थी। झारखंड की करीब 30 सीटों के सीटिंग विधायकों को हार का स्वाद चखना पड़ा है। हार का स्वाद चखने वालों में कई ऐसे भी विधायक हैं जिनकी सत्ता में हनक हुआ करती थी और वह कई विभागों के मंत्री भी हुआ करते थे। जिन मंत्रियों की हार हुई हैं उनमें से मुख्य रूप से पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री मिथलेश ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी सहित कई नामचीन विधायकों के नाम शामिल हैं। यहां बुनियादी सवाल यह है कि जब हेमंत सरकार का प्रदर्शन इन चुनावों में शानदार रहा तो उनके कद्दावर नेताओं की हार कैसे हुई। उसकी साफ वजह है कि मंत्री बनने के बाद उन नेताओं को जनता से सरोकार दूर की कौड़ी हो चुका था। जनता की समस्याओं को सुनने में उन्होंने लापरवाही बरती और उसी वजह से उनकी उनके ही गढ़ में हार हुई।

बीजेपी के कई विधायक भी हारे

भारतीय जनता पार्टी को इस चुनाव में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। तमाम बड़े मुद्दों की वकालत करने वाली बीजेपी को इस बात का अन्दाजा कतई नहीं था कि इस चुनाव में इतनी करारी शिकस्त उन्हें हेमंत-कल्पना की जोड़ी देगी। बीजेपी के विधायकों में अनंत ओझा, नारायण दास, रणधीर सिंह, विरंची नारायण सहित करीब एक दर्जन से ज्यादा विधायक कैंडिडेट की हार हुई है।

इन विधायकों ने गंवाई अपनी सीट

अम्बा प्रसाद, बड़कागांव
अनंत ओझा, राजमहल
लोबिन हेम्ब्रम, बोरियो
सीता सोरेन, जामताड़ा
बादल पत्रलेख, जरमुंडी
रणधीर कुमार सिंह, सारठ
नारायण दास, देवघर
अमित मंडल, गोड्डा
अमित यादव, बरकट्ठा
उमाशंकर अकेला, बरही
सुनीता चौधरी, रामगढ़
जयप्रकाश भाई पटेल, मांडू
बिनोद सिंह, बगोदर
केदार हाजरा, जमुआ
बेबी देवी, डुमरी
लंबोदर महतो, गोमिया
विरंची नारायण, बोकारो
अमर बाउरी, चंदनकियारी
अर्पणासेन गुप्ता, निरसा
पूर्णिमा नीरज सिंह, झरिया
बन्ना गुप्ता, पश्चिमी सिंहभूम
कोचे मुंडा, तोरपा
नीलकंठ सिंह मुंडा, खूंटी
सुदेश महतो, सिल्ली
बैजनाथ राम, लातेहार
रामचंद्र चंद्रवंशी, विश्रामपुर
पुष्पा देवी, छतरपुर
कमलेश कुमार सिंह, हुसैनाबाद
मिथलेश कुमार ठाकुर, गढ़वा
भानूप्रताप शाही, भवनाथपुर

Read More : मुठभेड़ में दस नक्सली ढेर, कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद

Read More : Kenya ने रद्द की Adani के संग एयरपोर्ट और एनर्जी डील

Read More : गौतम अडानी पर अमेरिका में लगे गंभीर आरोप, 20% तक शेयर धड़ाम

Read More : CBSE ने जारी किया 10th-12th BOARD EXAM का टाइम टेबल

Read More : Jharkhand Assembly Election: दूसरे चरण में 38 सीटों पर 68.45% Voting

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments