Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान में 15 जिलों के कुल 43 विधानसभा सीटों पर मतदान किया गया। राज्य के 683 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी। जिन 43 विधानसभा सीटों के लिये मतदान हुआ उनमें से 17 सीट सामान्य, 20 अनुसूजित जनजाति और 6 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। उम्मीदवारों में 609 पुरुष, 73 महिला और एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर है। प्रथम चरण के चुनाव के लिए कुल 15,344 मतदान केंद्र बनाये गये थे। उसमें से 12,716 बूथ ग्रामीण और 2,628 बूथ शहरी क्षेत्र में हैं। इनमें से 50 बूथ यूनिक कैटेगरी में थे। 1,152 मतदान केंद्रों पर मतदान की पूरी प्रक्रिया का जिम्मा महिलाओं के हाथों में रहा। जबकि, 23 बूथों की जिम्मेदारी युवा और 24 बूथों का जिम्मा दिव्यांगजनों ने संभाला।
प्रथम चरण के चुनाव में कुल 1.37 करोड़ मतदाता मतदान में हिस्सा लेना था। उनमें पुरुष मतदाता 68.73 लाख और महिला मतदाताओं की संख्या 68.36 लाख है। थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 303 है। 85 वर्ष से अधिक के मतदाताओं की संख्या 63,601 है। जबकि, दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1.91 लाख है। वहीं 18-19 साल के मतदाताओं की संख्या 6.51 लाख है।
कब कितना प्रतिशत मतदान
- सुबह 9 बजे तक – 13.04 प्रतिशत
- दिन के 11 बजे तक – 29.31 प्रतिशत
- दिन के 1 बजे तक – 46.25 प्रतिशत
- दिन के 3 बजे तक – 59.28 प्रतिशत
- शाम 5 बजे तक – 64.86 प्रतिशत
Read More : चुनावी रण में दौड़ेंगी 18 हजार हाइटेक गाड़ियां, GPS ट्रैकिंग सिस्टम से रखी जाएगी नजर