Ranchi: समाहरणालय के ब्लॉक-ए स्थित NIC में रांची के उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी वरुण रंजन एवं सामान्य प्रेक्षक अमित राय चौधरी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतर्गत सिल्ली विधानसभा क्षेत्र का पहला अनुपूरक रेंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान सिल्ली के निर्वाची पदाधिकारी सह रांची के अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, रांची के EVM नोडल पदाधिकारी रविशंकर मिश्रा, जिला विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. गौरतलब है कि रांची जिला अंतर्गत सात विधानसभा सीटों में पांच सीटों (रांची, हटिया, कांके, मांडर, तमाड़) पर पहले चरण में 13 नवंबर को मतदान हो चुका है. वहीं, दूसरे चरण में 20 नवंबर को सिल्ली और खिजरी विधानसभा सीट के लिए मतदान होना है। त्रुटिरहित और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिये रांची जिला प्रशासन तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा है।
Read More : विधानसभा चुनाव : कांग्रेस की सुस्त चाल = JMM का बिगड़ता समीकरण…!
Read More : निरंजन राय ने बदली अपनी चाल, जॉइन करेंगे बीजेपी