Friday, March 14, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandCM हेमंत की तुलना “भगवान राम” से करने पर इरफान अंसारी पर...

CM हेमंत की तुलना “भगवान राम” से करने पर इरफान अंसारी पर भड़की जयश्री सोरेन

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi: भाजपा नेत्री सीता सोरेन की बेटी जयश्री सोरेन ने कांग्रेस MLA इरफान अंसारी को CM हेमंत सोरेन की तुलना भगवान राम से करने पर आड़े हाथों लिया है। जयश्री ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा है, “डॉ. इरफ़ान अंसारी जी, आपने जो लिखा है, वह न केवल भ्रामक है, बल्कि एक बार फिर आपके दोहरे मापदंड और सस्ते राजनीतिक हथकंडों को उजागर करता है। आप संस्कार की बात कर रहे हैं, लेकिन क्या आपको याद है कि संस्कार के नाम पर आपने क्या-क्या किया है?” उन्होंने यह भी कहा कि इरफान अंसारी जी, संस्कार और आदर्शों की बात करने से पहले अपने गिरेबान में झांकिये। महिलाओं का सम्मान करना सीखिये। अपने धर्म और आचरण में ईमानदारी लाइये और सस्ती राजनीति और झूठे आरोप लगाकर अपने राजनीतिक करियर को बनाने की कोशिश बंद कीजिये। आपकी इन हरकतों से न तो हमारे परिवार की छवि धूमिल होगी और न ही आपके झूठ के आधार पर कोई आपका साथ देगा। एक दिन आपका असली चेहरा सब देखेंगे।

“इरफान अंसारी के लिए धर्म केवल एक राजनीतिक औजार”
जयश्री सोरेन ने इरफान अंसारी को कहा कि आपने मेरे चाचा हेमंत सोरेन को “भगवान राम” कहकर उनकी तुलना भगवान से कर दी। यह शब्द आपकी सुविधानुसार इस्तेमाल करने का माध्यम नहीं है। “राम” सिर्फ नाम नहीं, बल्कि एक आदर्श और विश्वास हैं। जब आप खुद मुसलमान हैं, तो आप अपने नेता को “अल्लाह” क्यों नहीं कहते? क्या आपको अपने धर्म पर भरोसा नहीं है? आपने “राम” का नाम लेकर न केवल हिंदू धर्म का उपहास किया, बल्कि यह दिखाया कि आपके लिए धर्म केवल एक राजनीतिक औजार है। क्या आप सच में भगवान राम के आदर्शों को मानते हैं? अगर ऐसा होता, तो आप महिलाओं का अपमान नहीं करते।

“मेरी मां को रिजेक्टेड माल कहा, क्या यही है आपका संस्कार”
जय श्री ने लिखा कि अपने “रिजेक्टेड माल” जैसी घटिया और अपमानजनक भाषा का मेरी मां सीता सोरेन के लिए इस्तेमाल किया था। क्या यही आपका संस्कार है? एक महिला का ऐसा अपमान करना आपके संस्कारों का स्तर दिखाता है। वहीं, अपने मुझपर और मेरी बहन के बारे में झूठे आरोप को प्रचारित किया। आपने मुझ पर और मेरी बहन पर “रवि मानती के 19 साल के बेटे को फंसाने” जैसे शर्मनाक और निराधार आरोप लगाये। क्या यही आपके चरित्र का स्तर है? महिलाओं को बदनाम कर आप क्या साबित करना चाहते हैं?

“आपने BJP की लड़कियों पर टिप्पणी कर महिलाओं को धमकाया”
जय श्री ने इरफान अंसारी पर तीखा प्रहार करते हुए यह कहा कि अपने टिप्पणी की थी कि “बीजेपी की लड़कियां रात में अपने कपड़े फाड़कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाएंगी।” यह क्या था, धमकी? आपने खुलेआम कह दिया कि अगर रात में आपके लोग कुछ भी करेंगे, तो आप कहेंगे कि हमने पहले ही बताया था। क्या यही आपके संस्कार और राजनीति हैं? महिलाओं को डराना-धमकाना, क्या यही आपकी सोच है?

“मतगणना के बाद आपके इशारे पर कार्यकर्ताओं ने हुड़दंग मचाया”
सीता सोरेन की बेटी ने यह भी लिखा है कि जब हम गिनती के बाद बाहर निकले, तो आपके कार्यकर्ताओं ने जो हुड़दंग मचाया, वह क्या आपके इशारे पर नहीं था? आपकी रणनीति थी कि महिलाओं का अपमान कर, उन्हें बदनाम कर, समाज में उनकी छवि खराब की जाए। क्या यही संस्कार हैं?

Read More : हेमंत 4.0 सरकार : झारखंड के 14वें CM बने हेमंत सोरेन

Read More : CM हेमंत ने संभाला पदभार, 9 दिसंबर से विधानसभा का पहला सत्र

Read More : चक्रवातीय तूफान फेंगल का JHARKHAND पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानिये

Read More : झारखंड में 33 नवनिर्वाचित विधायक ग्रेजुएट, 12 पीजी और 5 पीएचडीधारी

Read More : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जेजेएमपी के दो उग्रवादी गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments