Kml Desk : झारखंड एकेडमिक कौंसिल JAC ने 14 फरवरी को निर्धारित मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि 14 फरवरी को होने वाली मैट्रिक की खड़िया, खोरठा, कुंडमाली और नागपुरी भाषा की परीक्षा अब 4 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, इंटर की कोर लैंग्वेज हिंदी ए और इंग्लिश ए की परीक्षा भी 4 मार्च को होगी। यह निर्णय शब-ए-बारात की छुट्टी के कारण लिया गया है।
Read More : JPSC का पिंड दान कर अभ्यर्थी बोले- मर चुका है JPSC, अब पुनर्जन्म का इंतजार
कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया था आदेश
बता दें कि झारखंड सरकार ने शब-ए-बारात के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक छुट्टी घोषित की है। इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है। जारी अधिसूचना में बताया गया है कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2025 के लिये घोषित सार्वजनिक छुट्टी में आशिक संसोधन किया गया है। इस मुताबिक, शब-ए-बारात के अवसर पर 14 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
Read More : धनबाद में CBI की टीम ने पोस्टमाटर प्रभात रंजन को घूस लेते दबोचा