KML Desk: ISRO ने अंतरिक्ष क्षेत्र के अनुसंधान में एक लंबी छलांग लगाकर इतिहास रच दिया है। ISRO ने दो उपग्रहों को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में डॉकिंग कर दी, यानी कि जोड़ दिया। इस उपलब्धि के साथ ही अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत अंतरिक्ष में उपग्रहों को जोड़ने वाला चौथा देश बन गया है। ISRO के ऑफिसियल ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी गयी। इस मिशन की सफलता पर ISRO के चेयरमैन डॉ. वी. नारायनण ने पूरी टीम को बधाई दी है। वहीं, PM नरेंद्र मोदी, केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी ISRO की पूरी टीम और देशवासियों को बधाई दी है।
30 दिसंबर 2024 की रात SpaDex मिशन की हुई थी लॉन्चिंग
ISRO ने 30 दिसंबर 2024 की रात 10 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से SpaDex (स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट) मिशन को लॉन्च किया था। पीएसएलवी सी60 रॉकेट की मदद से दो छोटे उपग्रह SDX01 और SDX02 को लॉन्च किया गया था। इन दोनों उपग्रहों को 475 किलोमीटर सर्कुलर ऑर्बिट में स्थापित किया गया था।12 जनवरी 2025 को ISRO ने उपग्रहों के डॉकिंग परीक्षण के तहत दो उपग्रहों को नजदीक लाने के बाद फिर दूर भेजा था। अब 16 जनवरी की सुबह ISRO की झोली में बड़ी कामयाबी लेकर आयी और अंतरिक्ष में दो उपग्रहों की डॉकिंग सफल रही। SpaDex मिशन की कामयाबी से चांद पर अंतरिक्ष मिशन और भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण में भारत को काफी मदद मिलेगी।
15 से 3 मीटर होल्ड पॉइंट तक की डॉकिंग प्रक्रिया पूरी हुई: ISRO
ISRO के ऑफिसियल ‘एक्स’ हैंडल पर जानकरी दी गयी, ‘‘अंतरिक्ष यान की डॉकिंग सफलतापूर्वक पूरी हुई। यह एक ऐतिहासिक क्षण है। 15 मीटर से 3 मीटर होल्ड पॉइंट तक की डॉकिंग प्रक्रिया पूरी हुई। डॉकिंग की शुरुआत सटीकता के साथ हुई, जिससे अंतरिक्ष यान को सफलतापूर्वक पकड़ा जा सका। वापसी सुचारू रूप से पूरी हुई, इसके साथ ही डॉकिंग सफलतापूर्वक पूरी हुई। भारत अंतरिक्ष डॉकिंग में सफल होने वाला चौथा देश बन गया। ISRO की पूरी टीम और भारत को बधाई।’’
SpaDeX Docking Update:
🌟Docking Success
Spacecraft docking successfully completed! A historic moment.
Let’s walk through the SpaDeX docking process:
Manoeuvre from 15m to 3m hold point completed. Docking initiated with precision, leading to successful spacecraft capture.…
— ISRO (@isro) January 16, 2025
ISRO के वैज्ञानिकों और पूरे अंतरिक्ष समुदाय को बधाई: PM मोदी
इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘उपग्रहों की अंतरिक्ष डॉकिंग के सफल प्रदर्शन के लिए ISRO के हमारे वैज्ञानिकों और पूरे अंतरिक्ष समुदाय को बधाई। यह आने वाले वर्षों में भारत के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष मिशनों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।’’
Congratulations to our scientists at @isro and the entire space fraternity for the successful demonstration of space docking of satellites. It is a significant stepping stone for India’s ambitious space missions in the years to come.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 16, 2025
बधाई हो ISRO, आखिरकार आपने कर दिखाया: डॉ. जितेंद्र सिंह
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने अपने ऑफिसियल ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, ‘‘बधाई हो ISRO, आखिरकार आपने कर दिखाया। SpaDex ने अविश्वसनीय डॉकिंग पूरी कर ली है और यह पूरी तरह स्वदेशी भारतीय डॉकिंग सिस्टम है। इससे भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन, चंद्रयान 4 और गगनयान सहित भविष्य के महत्वाकांक्षी मिशनों के सुचारू संचालन का मार्ग प्रशस्त होगा।’’
Congrats #ISRO. Finally made it. SPADEX has accomplished the unbelievable… docking complete… and it is all indigenous “Bharatiya Docking System”. This paves the way for smooth conduct of ambitious future missions including the Bharatiya Antriksha Station, Chandrayaan 4 &…
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) January 16, 2025
Read More : चार महीने के भीतर नगर निकाय चुनाव कराए राज्य सरकार: झारखंड हाईकोर्ट
Read More : Saif Ali Khan के घर में कैसे घुसा हमलावर, हुआ खुलासा
Read More : 3 मार्च को झारखंड विधानसभा में पेश होगा वित्त वर्ष 2025-26 का बजट
Read More : झारखंड में जल्द शुरू होंगे 4 कोल ब्लॉक, 9 की समस्याओं का समाधान भी शीघ्र
Read More : Internet Blackout : क्या 16 जनवरी 2025 को बंद हो जाएगा इंटरनेट? Fact Check