Ranchi: पदस्थापन के लिये प्रतीक्षारतारत IPS अफसर पूज्य प्रकाश को झारखंड CID का एसपी बनाया गया है। DGP के आदेश के बाद IG मानवाधिकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। IPS पूज्य प्रकाश के पदस्थापन के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग की भी सहमति प्राप्त हो चुकी है।
स्वास्थ्य कारणों के कारण हाल ही में हुआ था तबादला
पूज्य प्रकाश पहले बोकारो जिले में एसपी के पद पर नियुक्त थे। लेकिन, स्वास्थ्य कारणों के कारण हाल ही में उनका तबादला कर दिया गया था. अब उन्हें CID के SP के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि IPS पूज्य प्रकाश को उनकी कार्यकुशलता और प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है।