Kml Desk: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के आठवें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में होगा। यह दोनों टीमों का इस सीजन का दूसरा मैच होगा, जिसमें चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को और बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
बता दें कि हेड-टू-हेड मुकाबले की बात करे तो दोनों टीमों में से सीएसके का पलड़ा भारी है। अब तक इन दोनों टीमों के बीच 34 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें से चेन्नई ने 22 मैच जीते हैं, जबकि बेंगलुरु ने 11 मैच जीतें हैं। जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला। एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 9 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 8 मैच चेन्नई ने और सिर्फ 1 मैच बेंगलुरु ने जीता है।
दोनों टीमों ने पिछले मुकाबले में किया शानदार प्रदर्शन
सीएसके ने अपने पिछले मैच में मुंबई को हराया था, जिसमें स्पिनर नूर अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। जडेजा और अश्विन की गेंदबाजी विभाग भी सीएसके के लिए मजबूत साबित हो रहा है।
वहीं आरसीबी की टीम पिछले मैच में शानदार रही थी, जहां विराट कोहली (59) और फिल सॉल्ट (56) ने अर्धशतक बनाए थे। क्रुणाल पंड्या ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए केकेआर के खिलाफ 3 विकेट लिए थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग-XI:
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल