Thursday, April 3, 2025
spot_img
HomeNews UpdateIPL 2025: गुजरात टाइटन्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से...

IPL 2025: गुजरात टाइटन्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हराया, जोस बटलर की धमाकेदार पारी

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 14वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे गुजरात ने 17.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। जोस बटलर की नाबाद 73 रनों की पारी टीम की जीत में अहम रही।

गुजरात टाइटन्स की दमदार बल्लेबाजी

गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने दमदार शुरुआत की। शुभमन गिल (14) जल्द आउट हो गए, लेकिन साई सुदर्शन (49) और जोस बटलर (73*) की बेहतरीन बल्लेबाजी ने टीम को जीत दिलाई। बटलर ने अपनी पारी में शानदार शॉट्स खेले और अंत तक नाबाद रहे।

आरसीबी की कमजोर शुरुआत

आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरे ओवर में ही विराट कोहली (7) अरशद खान का शिकार बने। देवदत्त पडिक्कल (0) और फिल सॉल्ट (12) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। कप्तान रजत पाटीदार (15) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। हालांकि, जितेश शर्मा (33) और लियाम लिविंगस्टोन (50) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी।

मैच का संक्षिप्त विवरण:

  • टॉस: गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
  • आरसीबी स्कोर: 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन।
  • गुजरात टाइटन्स स्कोर: 17.5 ओवर में 2 विकेट पर 172 रन।
  • मैन ऑफ द मैच: जोस बटलर (नाबाद 73 रन)

गुजरात टाइटन्स (GT) प्लेइंग इलेवन:

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) प्लेइंग इलेवन:

फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

गुजरात टाइटन्स ने इस जीत के साथ आईपीएल 2025 में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है, जबकि आरसीबी को अपने घरेलू मैदान पर निराशा हाथ लगी। बटलर की बेहतरीन पारी और गुजरात की सधी हुई गेंदबाजी ने टीम को आसान जीत दिलाई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments