Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर झामुमो-कांग्रेस के बीच 70 सीटों पर सीट शेयरिंग की घोषणा के चंद घंटे बाद ही इंडिया गठबंधन में अंतर्कलह की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है। राष्ट्रीय जनता दल ने शीट शेयरिंग की घोषणा के वक्त राजद के प्रमुख नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को प्रेंस कॉन्फ्रेंस में नहीं बुलाने पर आपत्ति जतायी है।
रांची में मौजूद थे तेजस्वी, पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं बुलाया गया
राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा है कि जब सीएम हेमंत सोरेन, कांग्रेस के नेताओं के साथ इंडिया गठबंधन के सीट शेयरिंग की घोषणा कर रहे थे, तब तेजस्वी यादव, झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव समेत राजद के कई शीर्ष नेता रांची में ही मौजूद थे। लेकिन झामुमो और कांग्रेस ने किसी भी राजद नेता को प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं बुलाया और दोनों पार्टियों ने एकतरफा घोषणा कर दी। यह समझ से परे है, जबकि तेजस्वी यादव ने कुछ घंटे पहले ही सीट शेयरिंग को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी।
कम से कम एक दर्जन सीटों पर राजद की दावेदारी : मनोज झा
मनोज झा ने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन में राजद को 5 सीटें देने पर बात चल रही है, यह हमारी पार्टी के साथ सरासर अन्याय होगा. 2019 के चुनाव में राजद को सात सीटें मिली थीं, जिसमें पांच सीटों पर हमारे उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे थे। इसलिए, इस बार राजद की दावेदारी कम से कम एक दर्जन सीटों पर है। इन सीटों पर हम मजबूत हैं और चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। हम अकेले भाजपा को 15 से 17 सीटों पर भाजपा को धूल चटा सकते हैं।