Ranchi : धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में आज श्रम एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान विभागीय सचिव जितेन्द्र कुमार सिंह समेत तमाम विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में झारखंड में नये उद्योग लगाने और राज्य में निवेश के लिये उद्यमियों को लाने समेत कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक के बाद मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड राज्य को आगे बढ़ाने के लिये देश से लेकर विदेश तक से यहां बड़े से बड़े उद्योग लगायेंगे। वहीं, राज्य में पहले से स्थापित उद्योग में आ रही कठिनाइयों को भी दूर करने की भी बात कही। उद्योग मंत्री ने यह भी दावा किया कि जनवरी महीने से राज्य में निवेशकों के आने का सिलसिला शुरू हो जायेगा। इसके लिये खुद वे भी निवेशकों से बात करेंगे।
उधर, समीक्षा बैठक के दौरान श्रम एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने विभागीय पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि विभाग में बिचौलियों को पनपने नहीं दें। बहरहाल, राज्य में नये उद्योग-धंधे स्थापित करने की दिशा में विभाग का अगला कदम क्या होगा, यह आने वाला समय ही बतायेगा।
Read More : CM हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में की पूजा
Read More : रात के अंधेरे में फूंक डाला तीन हाईवा
Read More : भयंकर आग में 50 झोपड़ियां खाक, जानिये कहां
Read More : ‘One Nation One Election’ बिल लोकसभा में पेश, JPC में जायेगा बिल
Read More : अब राष्ट्रपति का बना डाला फेक आईडी, प्राथमिकी दर्ज