Thursday, April 3, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandभारत ने रचा इतिहास, तोड़ा रिकॉर्ड

भारत ने रचा इतिहास, तोड़ा रिकॉर्ड

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Khabarmantralive : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट भारत ने जीत लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मैच के चौथे दिन बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने जीत के लिये भारत ने 522 रनों का लक्ष्य था। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 12 रन से आगे खेलना शुरू किया और 238 रन ही बना सकी। नतीजन कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुआई में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया। यह भारत की बॉर्डर गावस्कर सीरीज के 57 मैचों में 25वीं जीत है। जिसमें भारतीय टीम ने खेल के सभी क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी है।

पर्थ की रफ्तार और उछाल लेती पिच पर पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह फेल हो गई थी। भारत के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे। इस मैच में पदार्पण कर रहे नीतीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 37 रन बनाए जबकि केएल राहुल ने 26 रनों का योगदान दिया था। भारत ने अपने सभी विकेट खोकर 150 रन बनाए। लेकिन जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबजी को तहस नहस कर दिया। एक समय पर कंगारू टीम ने 59 रन पर ही 7 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन मिचेल स्टार्क की अंतिम समय में खेली गई 26 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 104 रन पहुंच सका। कप्तान बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 11 वां ‘5 विकेट हॉल’ पूरा किया। हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज ने भी उनका बखूबी साथ दिया और क्रमशः तीन और दो विकेट चटकाए। पहली पारी में भारत को 46 रन की लीड मिली।

ऑप्टस स्टेडियम में दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल की वापसी की। ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 201 रनों की साझेदारी की। यशस्वी ने अपना चौथा और ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक बनाया। यशस्वी ने अब तक के अपने सभी शतकों में 150 से पार रन ही बनाए हैं। केएल राहुल ने 77 रन बनाए। लेकिन इस मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का शतक सबसे शानदार पल रहा। विराट ने भी इस पारी में शतक बनाया। उनका यह शतक 17 महीने और 15 पारियों के बाद आया। विराट के पिछले 5 सालों में केवल दो शतक बने थे, लेकिन इस मैच में अपना 30वां शतक बनाकर विराट ने शतकों का सूखा समाप्त किया। नीतीश कुमार रेड्डी ने भी तेज बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 38 रन बनाए। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 487 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी।

टीम इंडिया के 534 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह दबाव में दिखी। तीसरे दिन केवल 5 ओवर का खेल बचा था। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बिना मौका गंवाए आक्रामक गेंदबाजी का रुख किया और पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही पदार्पण कर रहे नाथन मैकस्वीनी को एलबीडब्लू आउट कर दिया। उसके बाद नाइट वाचमैन पैट कमिंस भी तुरंत चलते बने। वे मोहम्मद सिराज का शिकार बने। तीसरे दिन की अंतिम गेंद पर बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को भी एलबीडब्लू आउट कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीसरी झटका दे दिया।

चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तो भारत के गेंदबाजों ने अपनी गेंदों में और तेजी जोड़ दी। ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष पांच बल्लेबाज एक भी चौका नहीं लगा पाए। हर्षित राणा की गेंदों पर स्टीव स्मिथ संघर्ष करते दिखे। एक गेंद तो उनके पेट में लग गई, जिसके बाद वे मैदान पर लेट गए। मोहम्मद सिराज ने भी उन्हें खूब छकाया और एक तेज गेंद पर ऋषभ के हाथों कैच आउट हो गए। ट्रेविस हेड ने जरूर संघर्ष किया और 89 रनों की पारी खेली। हेड और मिचेल मार्श के बीच छठवें विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी हुई। मार्श ने 47 और एलेक्स कैरी ने 30 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने 58.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 238 रन बनाए। इस पारी में जसप्रीत बुमराह और सिराज ने 3-3 विकेट लिए, जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए। इस मैच में डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल चार विकेट लिए।

Read More :राजधानी के इस इलाके में सनसनी

Read More : नक्सलियों का तांडव , 2 को काट डाला

Read More : तानाशाही की सरकार हमारे पैसे देने में आनाकानी करेगी तो… JMM…

Read More : CBSE ने जारी किया 10th-12th BOARD EXAM का टाइम टेबल

Read More : Kenya ने रद्द की Adani के संग एयरपोर्ट और एनर्जी डील

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments