Wednesday, December 18, 2024
spot_img
HomeCrimeराजधानी में अपराधी बेलगाम, जमीन कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्‍या

राजधानी में अपराधी बेलगाम, जमीन कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्‍या

Ranchi: राजधानी रांची में अपराधियों ने एक बार फि‍र तांडव मचाया है। नामकुम थाना क्षेत्र के कव्‍वाली में दिनदहाड़े जमीन कारोबारी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपराधियों ने मधुसूदन राय ऊर्फ मधु राय पर सरेराह ताबड़तोड़ गोलियां चलायी। इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गयी। वहीं, स्‍थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्‍याप्‍त है। लोगों ने सड़क को भी जाम कर दिया था। घटना की सूचना पर नामकुम नामकुम थाना के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्‍थल से कई सैंपल एकत्र किये

घटना की सूचना पर ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल और डीएसपी भी मौके पर पहुंचे। वहीं, फॉरेंसिक टीम भी घटनास्‍थल पर पहुंची और कई सैंपल एकत्र किये। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगालने में भी जुट गयी है। वहीं, पुलिस पदाधिकारियों द्वारा उग्र लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटा लिया गया। घटना को लेकर ग्रामीण एसपी ने कहा है कि पुलिस सभी बिंंदुओं पर जांच कर रही है। अपराधियों को जल्‍द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

अपराधियों ने ओवरटेक कर 10 से 12 राउंड गोलीबारी की

घटनास्‍थल पर मौजूद स्‍थानीय लोगों ने घटना के संबंध में बताया कि मधु राय अपने स्कूटी से जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आये अपराधियों ने ओवरटेक कर मधु राय के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने मधु राय के ऊपर करीब 10 से 12 राउंड गोलीबारी की। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये। स्‍थानीय लोगों ने यह भी बताया मधु राय पर अपराधियों ने पूर्व में भी गोलाबारी की थी। हालांकि, इस घटना में वे बाल-बाल बच गये थे। वहीं, पूर्व में अपराधियों द्वारा उनकी पत्‍नी की भी गोली मार कर हत्‍या कर दी गयी थी।

Read More : राज्य के सर्वांगीण विकास में सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष की भूमिका अहम : CM हेमंत

Read More : झारखंड में मंईयां योजना हिट होने के बाद बिहार में तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान

Read More : डीपीएस बोकारो के अनुराग गौतम बने UPSC IES टॉपर

Read More : शीत लहर की चपेट में झारखंड, कई जिलों में COLD WAVE का येलो अलर्ट

Read More : हेमंत कैबिनेट में डिप्‍लोमा इंजीनियर से लेकर डॉक्टर तक… देखिये लिस्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments