Thursday, March 20, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandविधानसभा में पहाड़ लाकर ससुर की तारीफ कर रही थीं पूर्णिमा साहू:...

विधानसभा में पहाड़ लाकर ससुर की तारीफ कर रही थीं पूर्णिमा साहू: मंगल कालिंदी

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में बुधवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने झारखंड के निर्माण और वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलन में कई वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी। लेकिन जिस उद्देश्य से यह राज्य बना था, वह आज भी अधूरा है।

हेमंत सोरेन ने जेल में रहते हुए भी जनता का भरोसा बनाए रखा

झामुमो विधायक ने सीएम हेमंत सोरेन की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने राज्य को विकास की ओर ले जाने का प्रयास किया। लेकिन, उन्हें षड्यंत्र के तहत जेल भेजा गया। इसके बावजूद, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और जेल में रहते हुए भी जनता का भरोसा बनाए रखा। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को विश्वास था कि हेमंत सोरेन टूटेंगे नहीं, बल्कि और मजबूत बनकर उभरेंगे।

रघुबर सरकार में शिक्षकों पर गोलियां चलीं, मूकदर्शक रहे भाजपा विधायक

मंगल कालिंदी ने दावा किया कि हेमंत सोरेन राज्य में एक नई मिसाल कायम कर रहे हैं और उनकी सरकार जनता के हितों के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में रघुबर दास की सरकार के समय किसानों और शिक्षकों पर लाठीचार्ज हुआ। कई शिक्षकों पर गोलियां तक चली थीं, लेकिन भाजपा विधायक मूकदर्शक बने हुए थे।

रघुबर सरकार ने 8,000 से अधिक स्कूल बंद करवा दिए

उन्होंने व्यंग्य कसते हुए कहा कि लक्ष्मण को बचाने के लिए संजीवनी की जरूरत थी। लेकिन जब कुछ समझ नहीं आया, तो हनुमान जी ने पूरा पहाड़ उठा लिया। वहीं, विपक्ष की पूर्णिमा साहू विधानसभा में पहाड़ लाकर अपने ससुर की तारीफ कर रही थीं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रघुबर सरकार ने झारखंड में 8,000 से अधिक स्कूल बंद करवा दिए, जिससे शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई।

Read More :- झारखंड में ‘स्वराज पदयात्रा’ का शुभारंभ, पांच “प” के संरक्षण का संकल्प

Read More:-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया राजकीय बंशीधर महोत्सव-2025 का उद्घाटन

Read More :- लॉरेंस बिश्नोई के खास कुख्यात सुनील मीणा को ATS जल्द लाएगी झारखंड

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments