Palamu : झारखंड विधानसभा चुनाव के जीत के जश्न में अगर हथियार लहराया गया तो पलामू जिला प्रशासन कार्रवाई करेगा। विजय जुलूस पर प्रशासन पूरी तरह नजर बनाये रखेगा। बता दें कि विधानसभा चुनाव की मतगणना कल यानी शनिवार को होगी। पलामू के पांच विधानसभा क्षेत्र की मतगणना GLA कॉलेज परिसर में होगी।
काउंटिंग की तैयारी पलामू जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। शुक्रवार को मतगणना को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। फुल ड्रेस रिहर्सल में पलामू डीसी शशिरंजन, सभी ऑब्जर्वर एवं आरओ मौजूद रहे। मतगणना की प्रक्रिया सुबह 7:30 बजे से शुरू होगी सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी। आठ बजे स्ट्रांग रूम खोला जायेगा।
विधानसभा चुनाव के मतगणना केंद्र पर तीन स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। मतगणना केंद्र के बाहर CRPF, इसके बाहरी सुरक्षा में JAP एवं तीसरे एवं अंतिम लेयर में पलामू जिला बल को डिप्यूट किया गया है। मतगणना के दौरान 1000 से भी अधिक जवानों को तैनात किया गया है। पलामू में पांच विधानसभा सीट हैं, जहां 86 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। डाल्टनगंज विधानसभा सीट की 20 राउंड जबकि पांकी, हुसैनाबाद, छतरपुर एवं विश्रामपुर की मतगणना 19-19 राउंड में होगी। मतगणना के लिए 22-22 टेबल बनाये गये हैं।
Read More : गौतम अडानी पर अमेरिका में लगे गंभीर आरोप, 20% तक शेयर धड़ाम
Read More : CBSE ने जारी किया 10th-12th BOARD EXAM का टाइम टेबल
Read More : 51+ सीटें लाकर बनेगी NDA की सरकार : बाबूलाल मरांडी
Read More : दो तिहाई आंकड़े को लेकर हेमंत सोरेन बनायेंगे सरकार : सुप्रियो
Read More : Jharkhand Assembly Election: दूसरे चरण में 38 सीटों पर 68.45% Voting