Jharkhand: पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में एक बार फिर नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी विस्फोट की घटना सामने आई है। मंगलवार सुबह जरायकेला थाना क्षेत्र के राधापोड़ा जंगल में हुए इस विस्फोट में सीआरपीएफ 134 बटालियन के एसआई सुबोध कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची एयरलिफ्ट किया गया।
मुठभेड़ के दौरान हुआ विस्फोट
पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जवानों ने जब जवाबी फायरिंग की, तो नक्सली भाग निकले। इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बल आईईडी की चपेट में आ गए, जिससे एसआई सुबोध कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
नक्सलियों ने जंगल में बिछा रखी है आईईडी
सारंडा जंगल लंबे समय से नक्सल गतिविधियों का गढ़ रहा है। नक्सलियों ने जंगल के कई इलाकों में आईईडी बिछा रखी है, जो हल्का दबाव पड़ते ही फट जाती है। पिछले कुछ वर्षों में इन विस्फोटों में कई जवान और ग्रामीण मारे जा चुके हैं। हालांकि, सुरक्षा बलों ने हाल के महीनों में नक्सलियों के कई ठिकाने ध्वस्त कर भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए हैं।
नक्सल सफाए के लिए सर्च ऑपरेशन तेज
सुरक्षा बलों ने सारंडा को नक्सल मुक्त करने के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड में अब नक्सली सिर्फ सारंडा वन क्षेत्र में बच गए हैं। राज्य पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के सफाए के लिए संयुक्त अभियान छेड़ दिया है।