मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के साथ 15 जनवरी 2025 की रात उनके बांद्रा (पश्चिम) स्थित घर में एक दर्दनाक घटना घटी। देर रात करीब 2:30 बजे, एक अज्ञात घुसपैठिया उनके घर में दाखिल हुआ और सैफ पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सैफ को छह बार चाकू मारा गया, जिनमें से दो घाव बेहद गंभीर हैं।
नौकरानी को बचाने में जख्मी हुए सैफ
पुलिस के मुताबिक, घटना के समय सैफ अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद थे। जब घुसपैठिया घर में दाखिल हुआ, तो उसने सैफ की नौकरानी के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। सैफ ने नौकरानी को बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में सैफ के गले, पीठ, सिर, और हाथ पर चोटें आई हैं। सबसे गहरा घाव उनकी रीढ़ की हड्डी के पास पाया गया है।
लीलावती अस्पताल में चल रहा इलाज
घटना के बाद, सैफ को तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, सैफ की एक सर्जरी हो चुकी है और दूसरी सर्जरी अभी भी जारी है। अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ की हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें कुछ दिन निगरानी में रखा जाएगा। डॉक्टरों ने खुलासा किया है कि सैफ के शरीर से चाकू का एक टुकड़ा निकाला गया है।
पुलिस की जांच जारी
मुंबई पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि घुसपैठिया सैफ के घर में लगी पाइपलाइन के जरिए दाखिल हुआ। पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर का उद्देश्य क्या था।
PR टीम और पुलिस का बयान
सैफ अली खान की PR टीम ने इस घटना को “चोरी की कोशिश” करार दिया और फैंस से धैर्य रखने की अपील की है। वहीं, डीसीपी दीक्षित गेदाम ने इसे एक गंभीर घटना बताते हुए कहा कि पुलिस हमलावर को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
फैंस कर रहे दुआ
सैफ अली खान के फैंस उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर #SaifAliKhan ट्रेंड कर रहा है, जहां उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।
सैफ अली खान पर हुआ यह हमला बॉलीवुड और उनके फैंस के लिए एक बड़ा झटका है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही इस घटना के पीछे की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है। फिलहाल, सैफ लीलावती अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।