Thursday, April 3, 2025
spot_img
HomeNationalकन्नौज में भीषण सड़क हादसा, कई डॉक्टरों ने गंवाई जान

कन्नौज में भीषण सड़क हादसा, कई डॉक्टरों ने गंवाई जान

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
UP : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भयंकर रोड एक्सीडेंट हो गया। इस भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी है, जबकि एक घायल हैं। मरने वालों में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पांच डॉक्टर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कार बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ ट्रक से टकरा गई, जिसके कारण यह एक्सीडेंट हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह 3:43 पर कंट्रोल रुम से सूचना मिली कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 196 पर हादसा हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्कार्पियो आगरा जा रही थी, नींद आने के कारण कार डिवाइडर तोड़ कर आगरा से लखनऊ जाने वाली दिशा में पहुंच गई। इसके बाद आगरा की तरफ से आ रहे ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है। वहीं शवों को मोर्चरी में रखा गया है। बताया गया कि सभी मृतक डॉक्टर हैं और सैफई मेडिकल कॉलेज में पीजी कर रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ.दिलीप सिंह ने बताया कि सभी के परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि ट्रक चालक मौके से भाग गया है। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि तिर्वा पुलिस को हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments