Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले से एक दिल देहला देने वाला मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोहला पंचायत के फुलझड़ी खड़िया साईं गांव में रविवार की रात एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि हत्या परिवार के मुखिया 40 वर्षीय कुंवर टुडू ने की है। मृतकों में आरोपित की पत्नी माईनो टुडू, 12 वर्षीय पुत्र सागेन टुडू, 14 वर्षीय पुत्र सागुन टुडू शामिल हैं। तीनों की हत्या कुल्हाड़ी से की गई है। इस घटना में आरोपित कि 8 वर्षीय पुत्री मालती टुडू एवं 4 वर्षीय पुत्र मंगल टुडू गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेजा गया था लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें तत्काल रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने आरोपित कुंवर टूडू को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं आरोपित कुंवर टुडू ने पुलिस को बताया है कि रविवार की देर रात उसका दिमाग खराब हो गया था। जिसके कारण उसने अपनी पत्नी सहित दो बच्चों को कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी। ये घटना रविवार की रात 2 बजे की बताई जाती है। पत्नी सहित सभी बच्चे खाना खाकर रात में सो रहे थे। निंद्रा अवस्था में आरोपित ने कुल्हाड़ी उठाकर सभी के सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे परिवार के तीन सदस्यों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें बेहतर इलाज के लिये रिम्स रेफर किया गया है।
Read More : सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे सभी मतगणना केंद्र : निर्वाचन आयोग