Wednesday, April 2, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandआज शाम नयी सरकार के गठन का दावा पेश करेंगे हेमंत सोरेन...

आज शाम नयी सरकार के गठन का दावा पेश करेंगे हेमंत सोरेन !

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi: झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बीद CM हेमंत सोरेन के आवास पर इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक चल रही है। इसमें विधायक दल के नेता चुने जाने के साथ ही मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा हो रही है। बैठक में जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और सीपीआईएमएल के विधायक शामिल हैं। इसमें निर्वमान CM और बरहेट से नवनिर्वाचित विधायक हेमंत सोरेन को इंडिया गठबंधन के विधायक दल का नेता चुना जायेगा। इसके बाद आज शाम में ही हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचेंगे और राज्‍यपाल से मिलकर नयी सरकार के गठन का दावा पेश करेंगे। ऐसी संभावना है कि दो-से तीन दिनों के भीतर हेमंत सोरेन चौथी बार राज्‍य के सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।

इस बार भी 4:1 के फार्मूले पर पार्टीवार मिल सकता है मंत्रीपद

दूसरी ओर नयी सरकार में मंत्रिमंडल के फार्मूले को लेकर यह संभव है कि पिछली बार की तरह ही इस बार भी 4 विधायक पर एक मंत्री पद तय हो सकता है। ऐसे में जेएमएम के खाते में 6 मंत्रीपद, कांग्रेस को चार और आरजेडी के कोटे से एक मंत्री बन सकते हें। वहीं, सीपीआईएमएल को भी एक मंत्री का पद दिया जा सकता है। हालांकि, इस पर इस बैठक में निर्णय आने की उम्‍मीद कम है। राजभवन से नयी सरकार के गठन का न्‍यौता मिलने के बाद नये मंत्रिमंडल और स्‍पीकर के चयन को लेकर बैठक कर निर्णय लिया जा सकता है।

प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की हुई बैठक

इससे पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई। इस दौरान पार्टी के विधायक दल के नेता के चयन को लेकर मंथन किया गया। बैठक में नवनिर्वाचित विधायकों के अलावा प्रदेश अध्‍यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष राजेश ठाकुर समेत पार्टी के प्रदेश व केंद्र स्‍तर के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। कांग्रेस कार्यालय में बैठक संपन्‍न होने के बाद पार्टी के सभी नवनिर्वाचित विधायक सीएम आवास में बुलायी गयी इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों बैठक में शामिल होने के लिये पहुंचे।

Read More : माओवादियों ने BJP के खिलाफ साटा पोस्टर… क्या कहा जानिये

Read More : झारखंड में हार मेरे लिए बहुत दुखद : हिमंत बिस्वा सरमा

Read More : CM आवास में इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक

Read More : बीआईटी मेसरा पॉलिटेक्निक में छात्र की पिटाई मामले में 5 गिरफ्तार

Read More : आरटीसी बस और ऑटो के बीच भीषण टक्कर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments