Thursday, April 3, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandकल अकेले ही CM की शपथ ले सकते हैं हेमंत सोरेन, मंत्रिमंडल...

कल अकेले ही CM की शपथ ले सकते हैं हेमंत सोरेन, मंत्रिमंडल पर जिच कायम

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi: झारखंड के कार्यवाहक CM हेमंत सोरेन कल यानी 28 नवंबर को CM पद की शपथ लेंगे। मोरहाबादी मैदान में आयोजित भव्‍य समारोह में राज्‍यपाल संतोष कुमार गंगवार उन्‍हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे। इसी के साथ हेमंत सोरेन चौथी बार राज्‍य की बागडोर संभालेंगे। हालांकि, हेमंत 4.0 सरकार में कौन-कौन मंत्री होंगे, इस पर जिच बरकरार है। क्‍योंकि, कांग्रेस की ओर से नयी सरकार में शपथ लेने वाले मंत्रियों के नाम अभी तक तय नहीं हुए हैं। वहीं, CPI (M) (L) सरकार में शामिल होगी या नहीं, इस पर फैसला नहीं हुआ है। इस मसले पर पार्टी की ओर से 29 दिसंबर को बैठक बुलायी गयी है। ऐसे में संभावना है कि हेमंत सोरेन कल अकेले ही CM पद की शपथ लेंगे और मंत्रिमंडल का विस्‍तार बाद में होगा। समारोह में 35 हजार लोगों के शिरकत करने की उम्‍मीद है।

कांग्रेस कोटे से मंत्रियों के नाम पर नहीं हो सका है अंतिम निर्णय

बता दें कि मंत्रिमंडल विस्‍तार को लेकर हेमंत सोरेन, पत्‍नी कल्‍पना सोरेन के साथ इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं से बाचचीत करने के लिये दिल्‍ली गये थे। उन्‍होंने मंगलवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी। उन्‍हें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिये न्‍यौता भी दिया। हालांकि, कांग्रेस कोटे से कितने और कौन-कौन मंत्री बनेंगे, इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है। हालांकि, आज शाम तक अगर कुछ निष्‍कर्ष निकलता है, तो कल CM हेमंत सोरेन के साथ कुछ मंत्री भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं।

मंत्री बनने के लिये दिल्‍ली में जमे हैं कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक

नई सरकार में मंत्रीपद को लेकर 5:1 के फार्मूले को अपनाने की चर्चा है। यानी कि गठबंधन के हर दल से 5 विधायक पर एक मंत्री होंगे। इस फार्मूले के अनुसार, JMM के 6 (CM समेत), कांग्रेस के 4 और RJD का एक मंत्री होगा। वहीं, मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिये कांग्रेस के तीन नवनिर्वाचित विधायकों को छोड़ कर शेष सभी नवनिर्वाचित विधायक दिल्‍ली में डेरा डाले हुए हैं। ये सभी पार्टी के शीर्ष नेताओं के दरबार में अपनी पैरवी लगाने में जुटे हैं।

शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन कई शीर्ष नेता करेंगे शिरकत

रांची के मोरहाबादी मैंदान में होने वाले हेमंत 4.0 सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन के कई शीर्ष नेताओं के शिरकत करने की उम्‍मीद है। इनमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी, राज्‍यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, आप के संयोजक और दिल्‍ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल, बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM और RJD के कार्यकारी राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष तेजस्‍वी प्रसाद यादव, RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, DMK अध्यक्ष सह तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन, TMC अध्यक्ष सह बंगाल की CM ममता बनर्जी और महाराष्‍ट्र के पूर्व CM उद्धव ठाकरे आदि के नाम शामिल है। समारोह में कई गैर भाजपा शासित राज्यों के CM भी शामिल होंगे। कार्यवाहक CM हेमंत सोरेन ने मंगलवार को दिल्‍ली में PM नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्‍हें भी आमंत्रण दिया था।

शपथ ग्रहण समारोह को भव्‍य बनाने के लिये तैयारी अंतिम चरण में

झारखंड की नयी सरकार के मुखिया के रूप में कल CM हेमंत सोरेन शपथ लेनेवाले हैं। इस कार्यक्रम को भव्‍य बनाने के लिये जिला प्रशासन द्वारा तैयारी अंतिम चरणों में है। स्‍टेज निर्माण का कार्य करीब-करीब पूरा हो चुका है। मुख्‍य सचिव अलका तिवारी खुद तैयारी की मॉनिटरिंग कर रही हैं। उन्‍होंने सूबे के डीजीपी अजय कुमार सिंह और अन्‍य वरीय अधिकारियों के साथ बैठक भी की है। सुरक्षा के लिहाज से 2000 अतिरिक्‍त सुरक्षा बलों की तैनाती का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा शपथ ग्रहण समारोह स्‍थल पर एसपी और डीएसपी रैंक के कई अधिकारी भी मुस्‍तैद रहेंगे।

बाहर से आने वाले वीवीआईपी के लिए बड़े होटलों में ठहरने की व्‍यवस्‍था

CM हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कई गैर भाजपा शासित राज्‍यों के CM के शामिल होने की संभावना है। इस मद्देनजर राजधानी रांची के बड़े होटलों में अति‍थि गणमान्‍यों के ठहरने की व्‍यवस्‍था की गयी है। इनके ठहराव के लिये होटल रेडिएशन ब्लू, बीएनआर चाणक्‍य और सर्किट हाउस में तमाम व्यवस्थाएं की गयी हैं। शपथ ग्रहण समारोह से एक दिन पूर्व एसएसपी रांची चंदन सिन्‍हा कार्यक्रम स्‍थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिखे। इस दौरान बातचीत में उन्‍होंने बताया कि हमलोगों ने दूसरे राज्‍यों से आने वाले मेहमानों के ठहरने और कार्यक्रम तक की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तमाम इंतजाम कर रहे हैं। समारोह में शिरकत करने के लिये आम जनों सहित वीआईपी और वीवीआईपी के लिए अलग-अलग एंट्री गेट बनाये गये हैं। आमंत्रित लोगों के प्रवेश के लिए रेड, ब्लू और येलो रंग के पास की व्‍यवस्था की गई है। वहीं, सीनियर जूनियर मिला कर करीब 4000 जवानों की समारोह स्‍थल पर तैनाती की गयी है।

Read More : CBI की चार्जशीट में खुलासा, प्रथम व द्वितीय JPSC परीक्षा में हुई भारी गड़बड़ी

Read More : झारखंड में 33 नवनिर्वाचित विधायक ग्रेजुएट, 12 पीजी और 5 पीएचडीधारी

Read More : झारखंड में 33 नवनिर्वाचित विधायक ग्रेजुएट, 12 पीजी और 5 पीएचडीधारी

Read More : CM हेमंत ने PM मोदी, राहुल, खरगे और प्रियंका गांधी को दिया न्‍योता

Read More : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जेजेएमपी के दो उग्रवादी गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments