Thursday, April 3, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandओला वृष्टि से झारखंड के कई जिलों में भारी नुकसान, डीसी से...

ओला वृष्टि से झारखंड के कई जिलों में भारी नुकसान, डीसी से मांगी गई रिपोर्ट

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Jharkhand: झारखंड विधानसभा में शनिवार को ओला वृष्टि से हुए नुकसान का मुद्दा उठाया गया। विधायक प्रदीप यादव ने सदन में कहा कि राज्य के कई जिलों में ओला वृष्टि से काफी क्षति हुई है। गुमला जिले में 400 ग्राम तक के ओले गिरे, जिससे कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और फसलों को भारी नुकसान हुआ। उन्होंने सरकार से प्रभावित लोगों को तुरंत राहत देने की मांग की।

भवनाथपुर और गढ़वा के कई प्रखंडों में भी ओला वृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। इस पर विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि सरकार को तत्काल राहत व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि किसानों को सहायता मिल सके।

तीन दिन में मांगी गई रिपोर्ट
इस पर राज्य की वित्त मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सदन को बताया कि सभी जिलों के उपायुक्तों (डीसी) से तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से प्रभावितों को सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments