Ranchi: हाजी मतलूब इमाम ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “नेक दुआओं और आदर.. सुप्रभात.. एंव आप और आपके परिवार के संग प्रदेश की जनता को ‘ईद-उल-फितर’ की हार्दिक शुभकामनाएं और बहुत बहुत मुबारकबाद।”
*🙏नेक दुआओं और आदर.. सुप्रभात.. एंव आप और आपके परिवार के संग प्रदेश की जनता जनता को “ईद- उल- फितर” की हार्दिक शुभकामनाएं और बहुत बहुत मुबारकबाद ❤️* @JharkhandCMO @JharkhandPolice @prdjharkhand @DC_Ranchi pic.twitter.com/WmQjzqrHqj
— Haji Matloob Imam (@MatloobImam) March 31, 2025
इस अवसर पर उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय (@JharkhandCMO), झारखंड पुलिस (@JharkhandPolice), सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (@prdjharkhand) और रांची के उपायुक्त (@DC_Ranchi) को भी टैग करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
ईद के मौके पर पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल है। मस्जिदों और ईदगाहों में लोगों ने नमाज अदा की और अमन-चैन की दुआ मांगी। हाजी मतलूब इमाम सहित कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने प्रदेशवासियों को ईद की बधाइयां दीं।