Friday, April 4, 2025
spot_img
HomeHealthभ्रामक खबरों पर बिफरे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, स्वास्थ्य सचिव को...

भ्रामक खबरों पर बिफरे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, स्वास्थ्य सचिव को दिया जांच का आदेश

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने एक समाचार पत्र द्वारा आज प्रकाशित भ्रामक और तथ्यहीन खबर पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि ऐसी खबर, सरकारी अस्पताल की स्थिति को गलत तरीके से प्रस्तुत करती है और स्पष्ट रूप से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। इससे पहले, एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल ने भी इसी प्रकार की झूठी खबरें प्रसारित की थीं। उन्होंने आगे कहा कि एक समाचार पत्र ने झूठे आरोप लगाते हुए दावा किया है कि अस्पतालों में 2000 रुपये लेकर बिस्तर लेकर दिए जा रहे हैं, जो कि पूरी तरह से निराधार और तथ्यहीन आरोप हैं।

स्वास्थ्य विभाग में किये गये सुधार झारखंड की जनता के सामने

मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अस्पताल का दौरा कर मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए थे। स्वास्थ्य विभाग में किये गये सुधार झारखंड की जनता के सामने हैं। इसके बावजूद, कुछ तत्व जानबूझकर विभाग की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने विभाग के सचिव को निर्देश दिया है कि पूरे मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन कर मामले की सत्यता उजागर करें।

अगर खबर में लगाये गये आरोप सही पाये गये, तो नपेंगे जिम्मेदार

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि मेरी ईमानदारी और मेहनत को पचाना कुछ खास लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। अगर किसी को समस्या है, तो मुझसे सीधे संपर्क करें और समाधान में मेरी मदद करें, लेकिन झूठी खबरों के जरिए सरकार और विभाग की छवि खराब करना सरासर गलत है। डॉ. इरफान अंसारी ने संबंधित मीडिया समूह को चेतावनी भी दी है कि यदि खबरें झूठी पाई गईं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अगर आरोप सही साबित हुए, तो रिम्स प्रबंधन और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जायेंगे।

Read More : कैमरून में फंसे झारखंड के 11 प्रवासी मजदूरों की वतन वापसी, एयरपोर्ट पर स्‍वागत

Read More : PM मोदी ने ‘मन की बात’ में संविधान से लेकर महाकुंभ तक का किया जिक्र

Read More : निलंबित IAS पूजा सिंघल का वापस हो सकता है निलंबन, कमेटी कर रही विचार

Read More : 1 जनवरी को बाबा बैद्यनाथ के शीर्घ दर्शन के लिये चुकानी होगी दोगुनी कीमत

Read More : प्लेन क्रैश, 85 लोगों की द’र्दनाक मौ’त

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments