KML Desk: जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में एलओसी के पास आईईडी ब्लास्ट में सेना के दो जवान शहीद हो गये। घटना मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे की ही है। शहीद जवानों में झारखंड के हजारीबाग जिले के रहने वाले कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बख्शी उर्फ पुनीत और जम्मू कश्मीर के सांबा जिले के रहने वाले नायक मुकेश सिंह मन्हास शामिल हैं। बता दें कि शदीद कैप्टन बख्शी का पार्थिव शरीर बुधवार की शाम करीब 5:30 बजे विशेष विमान से रांची एयरपोर्ट पहुंचने वाला है। इस दौरान शहीद जवान के परिजनों के अलावा सेना के जवान, राज्य सरकार के प्रतिनिधि, वरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। यहां शहीद जवान को सेना और रांची पुलिस द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी। इसके बाद कैप्टन बख्शी के पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से हजारीबाग स्थित उनके पैतृक आवास ले जाया जायेगा।
CM हेमंंत सोरेन ने जताया शाेक
कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी की शहादत की सूचना पर झारखंड के CM हेमंंत सोरेन ने शाेक प्रकट किया है। उन्होंने अपने ऑफिसियल ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा है, “जम्मू के अखनूर में सर्च ऑपरेशन के दौरान झारखंंड से कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी और सेना के एक और जवान के शहीद होने की दुःखद खबर मिली। मरांग बुरु शहीद जवानों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।”
जम्मू के अखनूर में सर्च ऑपरेशन के दौरान झारखण्ड से कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी और सेना के एक और जवान के शहीद होने की दुःखद खबर मिली।
मरांग बुरु शहीद जवानों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 12, 2025
बाबूलाल मरांडी ने दी शहीद कैप्टन को श्रद्धांजलि
कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी की शहादत पर BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने अपने ऑफिसियल ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा है, “जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में हुए एक आईईडी विस्फोट में सेना के जवान, हजारीबाग के बेटे कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के शहीद होने की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें। कृतज्ञ राष्ट्र के रूप में हम सदैव करमजीत जी की शहादत के ऋणि रहेंगे।”
जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में हुए एक आईईडी विस्फोट में सेना के जवान, हजारीबाग के बेटे कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के शहीद होने की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें। कृतज्ञ राष्ट्र के…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) February 12, 2025
अखनूर सेक्टर में आतंकियों ने किया था आईईडी ब्लास्ट
कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बख्शी जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में तैनात थे। वे मंगलवार को वे अपनी टोली के साथ जम्मू जिले के केरी बट्टल इलाके में गश्त लगा रहे थे। इसी क्रम में आतंकियों ने पहले से प्लांट किये गये आईईडी को रिमोट कंट्रोल डिवाइस से ब्लास्ट कर दिया। इस घटना में कैप्टन करमजीत समेत तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी को सेना के अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने कैप्टन समेत एक अन्य जवान को मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक जवान की हालत गंभीर बनी हुई है।
5 अप्रैल को विवाह के बंधन में बंधने वाले थे कैप्टन बख्शी
कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बख्शी वर्ष 2023 में सेना में भर्ती हुए थे। उनका परिवार झारखंड के हजारीबाग जिला स्थित जुलू पार्क के पास रहता है। उनके पिता का नाम अजिंदर सिंह बख्शी और मां का नाम नीलू सिंह बख्शी है। आगामी 5 अप्रैल को कैप्टन बख्शी विवाह के बंधन में बंधने वाले थे। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एक सप्ताह की छुट्टी पर कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बख्शी अपने घर हजारीबाग आये थे। यहां वे एक रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी शादी की भी तैयारियां की थी। वहीं, 24 जनवरी को ड्यूटी ज्वाइन करने जम्मू चले गये थे।