Thursday, December 19, 2024
spot_img
HomeJharkhandराजनीति में ’’#HaldiChef या #TurmericBottomChef’’...!

राजनीति में ’’#HaldiChef या #TurmericBottomChef’’…!

गांव में पंचायती बैठी..! आरोप था कि ’’#HaldiChef या #TurmericBottomChef’’ जैसा हैशटैग, जो वायरल हुआ है उसमें लुभावन मियां का हाथ है…! आरोप उसके खास दोस्त रशिकलाल ने लगाया था…! रशिकलाल ने पंचायत को बताया कि सभासदों के सामने इन्होंने उनके पिछवाड़े पर हल्दी लगाकर चूल्हे पर बैठा दिया जिस वजह से पिछवाड़े की पपड़ी उखड़ गई है और उन्हें उठने बैठने में दिक्कत हो रही है…! जबकि लुभावन मियां का कहना है कि रशिकलाल झूठ बोल रहा है..! वह गलती से गरम तवे पर बैठ गया था…! उसके पिछवाड़े में जो हल्दी दिखाई दे रही है, वही हल्दी स्वादिष्ट व्यंजनों के खाने के बाद फिल्टर होकर बाहर आई है…! इसमें उसका कोई दोष नहीं है…!उन्होंने पंचायत को बताया कि हल्दी का उपयोग दूध में , चेहरे पर होता रहा है। जख्म पर हल्दी लगाने से राहत और दूध में डालने से सेहत बनती है… लेकिन रशिकलाल पिछवाड़े पर हल्दी लगाने का आरोप लगाकर साबित करने में जुटे हैं कि हल्दी का यह नुस्खा आयुर्वेद 2.0 का हिस्सा है और वह अपने राजनीतिक चमड़े पर हल्दी घिस कर चमकाने का प्रयास कर रहे हैं.. और आरोप मुझपर लगा रहे हैं…! रशिकलाल ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि – लुभावन मियां राजनीति में हुनर की जगह दिखावे का तड़का ज्यादा लगा रहे हैं…! ये भी चुनाव के पहले वादों की तरह हल्दी तेल लेकर जनता के बीच गये थे और जनता को हल्दी (वायदे) देते हुए कहा था कि यह दुख दर्द मिटा देगी…! दरअसल, लुभावन मियां की यह साजिश थी ताकि जनता की पीठ पर हल्दी घिस-घिसकर सभासद बन सकें…! लेकिन दोनों की दलीलों को सुनने के बाद पंचायत ने निरपेक्ष भाव से ’’पिछवाड़े, हल्दी और बावर्ची’’ से जुड़े विवाद पर फैसला सुनाते हुए कहा कि – सभासदों की राजनीति भी एक अजीब रसोई की तरह है…! यहां हर कोई बावर्ची बनने को तैयार है लेकिन रेसिपी किसी के पास नहीं है….! इंसान की कल्पना शक्ति असीमित है…! चाहे वह हल्दी को खाने में डालने का मामला हो या उसे ’’पर्सनल स्पेस’’ पर लगाने का…! ऐसे बावर्ची हमें सिखाते हैं कि जीवन में हास्य और प्रयोग के बिना न रसोई का स्वाद बनता है, न ही जिन्दगी का…! इसलिये पंचायत की कार्यवाही से ’’पिछवाड़े, हल्दी और बावर्ची’’ मामले में से ’’पिछवाड़े’’ जैसे असंसदीय शब्द को हटा दिया जाये…! साथ ही लुभावन मियां और रशिकलाल से पंचायत उम्मीद करती है कि ये लोग अपने-अपने बावर्चीखाने में ’’हल्दी संवारे’’पिछवाड़ों की फिक्र करते हुए ’’#HaldiChef या #TurmericBottomChef’’ जैसे हैसटैग को अपने सोसल मीडिया एकाउंट से डिलिट कर देंगे…!

Read More : राज्य के सर्वांगीण विकास में सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष की भूमिका अहम : CM हेमंत

Read More : JPSC अध्‍यक्ष पद पर जल्‍द से जल्‍द नियुक्ति करे सरकार : हाईकोर्ट

Read More : JSSC CGL परीक्षा परिणाम के विरोध में सड़कों पर उतरे छात्र

Read More : हेमंत कैबिनेट में डिप्‍लोमा इंजीनियर से लेकर डॉक्टर तक… देखिये लिस्ट

Read More : इस महीने 17 दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें जरुरी काम

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments