Ranchi: कांग्रेस नेता सह झारखंड राबता हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी मतलूब इमाम ने CM हेमंत सोरेन से बिरसा जैविक उद्यान के जानवरों के स्वास्थ्य को लेकर अनुरोध किया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा है, “मुख्यमंत्री जी जोहार! आदरपूर्वक अनुरोध है कि समाचारों से अक्सर मालूम हो रहा है कि बिरसा चिड़िया खाना ओरमांझी, रांची में किसी न किसी जानवर की मृत्यु हो रही है, जो कि चिंता की बात है। यह किसकी लापरवाही से हो रहा है, इसकी जांच हेतु उचित आदेश देने की कृपा की जाए।”
बिरसा जैविक उद्यान के जानवरों की सुरक्षा के लिए हाजी मतलूब ने CM हेमंत से किया आग्रह
0
0
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Previous article
RELATED ARTICLES