Friday, April 4, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandराज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने ‘पहला कदम दिव्यांग स्कूल’ के बच्चों से...

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने ‘पहला कदम दिव्यांग स्कूल’ के बच्चों से किया संवाद, विद्यालय के प्रयासों की सराहना

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

रांची।  राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज धनबाद स्थित ‘पहला कदम दिव्यांग स्कूल’ के बच्चों एवं विद्यालय परिवार से जुड़े सदस्यों से राज भवन में संवाद किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार निरंतर कार्य कर रही है।

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने दिव्यांगजनों को ‘दिव्यांग’ कहकर संबोधित किया, जो उनके प्रति सरकार की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे दिव्यांगजनों के उत्थान में सक्रिय भूमिका निभाएँ और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों में सहयोग करें।

विद्यालय प्रबंधन ने जानकारी दी कि यह संस्थान मात्र दो बच्चों के साथ प्रारंभ हुआ था और आज यह दिव्यांग बच्चों को विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से स्वावलंबी बनाने का कार्य कर रहा है। विद्यालय के छात्र राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने झारखंड के लोकगीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। राज्यपाल महोदय ने विद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments