Ranchi: झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन द्वारा निजी स्कूलों पर ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगाने संबंधी बयान को केवल दिखावा करार दिया है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री अब तक कोई ऐसा रिकॉर्ड दिखाएं, जिसमें अभिभावकों की लगातार शिकायतों के बावजूद किसी स्कूल पर इस प्रकार की कार्रवाई हुई हो।
स्कूलों की मनमानी पर नहीं लग रही लगाम
अजय राय ने कहा कि सरकार की सख्ती केवल बयानबाजी तक सीमित है, जिसका परिणाम यह है कि निजी स्कूलों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। हर साल ये स्कूल मनमानी फीस वृद्धि और अन्य गैरकानूनी वसूली करते हैं, लेकिन उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने बताया कि झारखंड विधानसभा में झरिया विधायक रागिनी सिंह ने भी निजी स्कूलों की मनमानी पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि निजी स्कूल हर साल री-एडमिशन के नाम पर 10 से 20 प्रतिशत तक फीस बढ़ा देते हैं। इसके अलावा, किताबों और यूनिफॉर्म में भी कमीशनखोरी की जाती है।
शिक्षा न्यायाधिकरण एक्ट का नहीं हो रहा अनुपालन
अजय राय ने कहा कि अभिभावक संघ ने लगभग 10 वर्षों के संघर्ष के बाद झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण संशोधन अधिनियम 2019 बनवाया था, लेकिन इसका अनुपालन अब तक नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल अब भी मनमानी कर रहे हैं, जिससे अभिभावकों को आर्थिक शोषण का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से इस अधिनियम को सख्ती से लागू करने और दोषी स्कूलों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
कांग्रेस नेता ने निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने का सीएम से किया आग्रह
कांग्रेस नेता सह झारखंड राबता हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी मतलूब इमाम ने निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने का सीएम हेमंत सोरेन से आग्रह किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है कि झारखंड विधानसभा में निजी स्कूलों की मनमानी का मामला उठा है। यह यहीकत है और सभी इससे अवगत भी हैं। इसके कारण मध्यमवर्गीय परिवारों को काफी परेशानी होती है। उन्होंने सीएम से छात्र हित में उचित निर्देश देकर आम जनता को राहत देने का अनुरोध किया है।
@HemantSorenJMMमा.मुख्यमंत्री जी कल सदन मे निजी स्कूलों के मनमानी का मामला उठा है इस हकीकत से सभी औगत है..मध्यमवर्गीय परिवार परेशान हैं। आदर सहित अनुरोध है छात्रों के हित में उचित आदेश देने की कृपा करें ताकि जनता को राहत मिले धन्यवाद @JMMKalpanaSoren@INCJharkhand @JmmJharkhand pic.twitter.com/8Wromm9LF2
— Haji Matloob Imam (@MatloobImam) March 25, 2025