Wednesday, March 26, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandरामनवमी-ईद पर सरकार अलर्ट, अराजकता फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

रामनवमी-ईद पर सरकार अलर्ट, अराजकता फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

KhabarMantraLive: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आगामी पर्व-त्योहारों को लेकर कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रि, रामनवमी, ईद-उल-फितर, बैसाखी जैसे महत्वपूर्ण पर्व-त्योहार आने वाले हैं, जिनका आयोजन शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में होना चाहिए। सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि परंपरा के विरुद्ध कोई कार्य न हो और अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

शोभायात्राओं और मेलों को लेकर सतर्कता बरतें

सीएम योगी ने कहा कि पर्व-त्योहारों के दौरान कई स्थानों पर शोभायात्राएं निकलेंगी और मेले लगेंगे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहे। उन्होंने निर्देश दिया कि शरारतपूर्ण बयान देने वालों पर जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत सख्त कार्रवाई की जाए।

सुविधाओं का रखें विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्योहारों के दौरान जनता को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। ईद-उल-फितर के मौके पर विशेष सतर्कता बरती जाए। नमाज के लिए स्वच्छता, पेयजल और सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

धार्मिक कृत्यों से सड़क मार्ग बाधित न हो

सीएम योगी ने कहा कि धार्मिक आयोजनों के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। संवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए। सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाए और किसी भी अफवाह को फैलने से रोका जाए।

धर्मगुरुओं और समाज के प्रतिष्ठित लोगों से संवाद करें

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि थाना, सर्किल, जिला, रेंज, जोन और मंडल स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारी धर्मगुरुओं और समाज के प्रतिष्ठित लोगों से संवाद करें। उन्होंने कहा कि छोटी-सी अफवाह माहौल बिगाड़ सकती है, इसलिए पुलिस प्रशासन को पूरी तरह सतर्क रहना होगा।

रामनवमी और नवरात्रि पर विशेष व्यवस्था

सीएम योगी ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर अयोध्या और नवरात्रि के दौरान माँ विंध्यवासिनी धाम, देवीपाटन धाम, सहारनपुर स्थित माँ शाकुम्भरी धाम और सीतापुर में भारी भीड़ उमड़ेगी। इन स्थानों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, छाजन, मैट और स्वास्थ्य सेवाओं की समुचित व्यवस्था की जाए। देवी स्थलों पर महिला पुलिस की विशेष तैनाती के निर्देश दिए गए।

एम्बुलेंस और इमरजेंसी सेवाएं रहें अलर्ट मोड में

सीएम ने स्वास्थ्य सहित सभी इमरजेंसी सेवाओं को अलर्ट मोड में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी एम्बुलेंस को तत्पर रखा जाए, ताकि किसी भी स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

ट्रांसपोर्ट और सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि टेंपो और ई-रिक्शा चालकों का प्राथमिकता के साथ वेरीफिकेशन कराया जाए। नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई हो। किरायेदारों का भी सत्यापन किया जाए। महिला अपराधों पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाए। ओवरलोडिंग रोकने के लिए जनपदों में गठित टास्क फोर्स में परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी शामिल किया जाए।

 

Read More:- JAC Board: मैट्रिक-इंटर का रिजल्ट कब आएगा? जानिए पूरी जानकारी 

Read More:- साहिया बहनों के मानदेय में वृद्धि पर जल्द करेंगे विचार: डॉ. इरफान अंसारी

Read More:- आजादी के 77 साल बाद कबाड़खाने में क्यों हैं शहीद-ए-आजम भगत सिंह

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments