रांची: झारखंड की राजधानी रांची के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में हैवानियत का मामला सामने आया है। इलाज कराने आयी एक 20 वर्षीय युवती के साथ एक सुरक्षा गार्ड (सैप जवान) ने दुष्कर्म किया। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पूछताछ के बहाने युवती को ले गया छत पर
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपने प्रेमी के साथ इलाज के लिए रिम्स आयी थी। इलाज पूरा न होने के कारण वह अस्पताल में ही रुक गई। गुरुवार रात करीब 11:40 बजे युवती को पैर में तेज दर्द हुआ, जिस कारण उसका प्रेमी उसके पैर दबाने लगा। उसी दौरान सुरक्षा में तैनात सैप जवान संतोष कुमार बारला वहां पहुंचा और दोनों को आपत्तिजनक गतिविधियों का आरोप लगाकर रोक लिया। उसने पूछताछ के बहाने युवती को जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश की, जिसका प्रेमी ने विरोध किया। लेकिन आरोपी नहीं माना और जबरन युवती को लिफ्ट से छत पर ले गया, जहां उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
युवती को धमकाया, फिर पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना के बाद आरोपी ने युवती को धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो उसे गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा। डर के कारण युवती ने रातभर किसी को कुछ नहीं बताया। सुबह जब पुलिस रिम्स में जांच के लिए पहुंची तो आरोपी भी ड्यूटी पर आया था। युवती ने उसे पहचान लिया और पुलिस को पूरी घटना बताई। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह युवती को अकेले पूछताछ के लिए छत पर ले गया था। इसके बाद पुलिस ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी जेल भेजा गया, जांच जारी
बरियातू थाना पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी संतोष कुमार बारला, जो कि जगन्नाथपुर के धोबी घाट साइड-एफ का रहने वाला है, को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और अस्पताल प्रशासन से भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी मांगी गई है।
अस्पताल में सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रिम्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में इस तरह की वारदात से मरीजों और उनके परिजनों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहराई से जांच की जाएगी और दोषी को सख्त सजा दिलाई जाएगी।