मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह को वह अपने घर से निकला था। जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो उनके पिता ने फोटो लेकर नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी। जिसके बाद शुक्रवार की सुबह उसका शव स्थानीय लोगों ने चडरी तालाब में तैरता देखा और लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जब शव को बाहर निकाला गया तो उसकी पहचान रांची के सरला बिरला स्कूल के छात्र रौनक देव के रूप में की गयी।
पिता की डांट से आहत था छात्र
बताया जाता है कि छात्र पिता की डांट से आहत होकर मानसिक तनाव में था। जिसके कारण उसने यह बड़ा कदम उठाया। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच जुट गयी है। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी रणजीत सिंह और लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद ने बताया कि रौनक के पिता छात्र की तस्वीर लेकर थाना आए थे, लेकिन उन्होंने कोई लिखित आवेदन नहीं दिया था।