Bihar : बिहार के भागलपुर से एक दिल देहला देने वाला मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात पीरपैंती के अठनिया दियारा इलाके के एक घर में अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते इस आग ने एक ही परिवार के सभी सदस्यों को अपनी चपेट में ले लिया और आग में झुलसकर परिवार के तीन लोग यानि एक महिला और उसके दो संतानों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में घर के मुखिया की हालत बुरी तरह जल जाने के कारण गंभीर है। आग की लपटें आसमान में उठने लगी। जिससे इलाके में अफरातफरी मच गयी।
मामले में बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात गौतम यादव अपने पूरे परिवार के साथ अपने घर में सो रहे थे तभी अचानक आग लगने के कारण वह कुछ समझ नही पाए। आग लगने के कारण गौतम यादव की पत्नी वर्षा देवी (30), पुत्री ज्योति कुमारी (4) और पुत्र आयुष (7) की झुलस कर मौत हो गयी। वहीं गौतम यादव गंभी रूप से घायल हो गया। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास करने में जुट गये।
जिसके बाद घटना की सूचना ग्रामीणों ने पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार को दी। घटनास्थल पर दमकल की टीम पहुंची और देर रात तक आग बुझाने का प्रयास जारी रहा। लोगों ने बताया कि खाना खाकर सभी लोग घर में सो रहे थे। इसी बीच अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने जख्मी गौतम यादव को इलाज के लिये फौरन रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां गौतम यादव की हालत गंभीर बतायी जा रही है। फ़िलहाल पुलिस मामले कि जांच कर रही है। आग लगने के कारणों का खुलासा तो जांच के बाद ही हो सकेगा।
Read More : गौतम अडानी पर अमेरिका में लगे गंभीर आरोप, 20% तक शेयर धड़ाम
Read More : CBSE ने जारी किया 10th-12th BOARD EXAM का टाइम टेबल
Read More : 51+ सीटें लाकर बनेगी NDA की सरकार : बाबूलाल मरांडी
Read More : दो तिहाई आंकड़े को लेकर हेमंत सोरेन बनायेंगे सरकार : सुप्रियो
Read More : Jharkhand Assembly Election: दूसरे चरण में 38 सीटों पर 68.45% Voting