Wednesday, December 18, 2024
spot_img
HomeJharkhandओवरब्रिज कंस्ट्रक्शन साईट पर अपराधियों का तांडव

ओवरब्रिज कंस्ट्रक्शन साईट पर अपराधियों का तांडव

Ramgarh : रामगढ़ जिले के पतरातू रेलवे फाटक के पास स्थित रेल ओवरब्रिज कंस्ट्रक्शन साईट पर बाइक सवार दो अपराधियों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग करने के बाद अपराधियों ने गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के नाम का पर्चा भी फेंका है, जिसमें बिना इजाजत काम नहीं करने की चेतावनी दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार पतरातू थाना क्षेत्र में भुरकुंडा-सौंदा बस्ती-पतरातू मुख्य मार्ग पर रेलवे फाटक के निकट रेल ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है। यह काम एक निजी कॉन्ट्रैक्टर के द्वारा कराया जा रहा है। इस दौरान देर शाम दो बाइक सवार अपराधी निर्माणाधीन स्थल पर पहुंचे और निर्माण कार्य में लगी पोकलेन मशीन पर दो राउंड फायरिंग कर फरार हो गए। साथ ही अपराधियों ने एक पर्चा भी फेंका, जिसमें अमन श्रीवास्तव गिरोह को मैनेज करने अन्यथा काम को बंद करने की चेतावनी दी है। गोलीबारी की घटना के बाद निर्माणाधीन स्थल पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

घटना की जानकारी के बाद पतरातू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पतरातु एसडीपीओ पवन कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की साथ ही निर्माण स्थल पर मौजूद कंपनी के कर्मचारियों से भी घटना के संबंध में जानकारी ली। छानबीन के दौरान पुलिस द्वारा घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया है।

मामले में पतरातू एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद इस पूरे मामले की छानबीन के लिए टीम बनायी गई है। गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस टेक्निकल टीम और अपराधी के आने-जाने वाले रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments