Ranchi : स्कूली छात्राओं से छेड़खानी मामला में कोतवाली और महिला थाना के कुल चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है। आईजी अखिलेश झा ने यह कार्रवाई की है। छेड़खानी मामले की जांच में शिथिलता बरतने के आरोप में कोतवाली थाना के एक दारोगा और एक मुंशी और महिला थाना के भी एक दारोगा और एक मुंशी को निलंबित किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी फिरोज अली द्वारा स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़खानी की शिकायत कन्या पाठशाला के शिक्षक ने महिला थाना में की थी। यहां टीचर को यह कह कर कोतवाली थाना भेज दिया गया कि “यहां पति-पत्नी के मामलों का निपटारा होता है”। कोतवाली थाना में मुंशी ने शिकायत का आवेदन तो ले लिया, लेकिन इस पर न तो किसी वरीय पुलिस अधिकारी को सूचित किया गया और न ही समय रहते कार्रवाई की गई। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची जोन के आईजी अखिलेश झा ने मामले की जांच की और दो मुंशी सहित दो एएसआई को सस्पेंड कर दिया।
इन्हें किया गया सस्पेंड
कोतवाली थाना
- ASI सनातन हेम्ब्रम
- मुंशी अविनाश कुमार
महिला थाना
- ASI उषा कुमारी
- उर्मिला कोरबा (थाना स्टाफ)
Read More : राजधानी में अपराधी बेलगाम, जमीन कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या
Read More : राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और PM मोदी ने विजय दिवस पर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
Read More : डीपीएस बोकारो के अनुराग गौतम बने UPSC IES टॉपर
Read More : शीत लहर की चपेट में झारखंड, कई जिलों में COLD WAVE का येलो अलर्ट
Read More : हेमंत कैबिनेट में डिप्लोमा इंजीनियर से लेकर डॉक्टर तक… देखिये लिस्ट