Palamu : पलामू बालिका गृह कांड में धीरे धीरे कई खुलासे हो रहे हैं। बालिका गृह से जुड़े कुछ कर्मियों को यह पता था कि क्या हो रहा है। मामले में प्रशासनिक एवं पुलिस की अलग अलग जांच चल रही है। बालिका गृह यौन शोषण कांड को लेकर समाज कल्याण विभाग ने भी जांच शुरू की है। विभाग की राज्य स्तरीय टीम ने पलामू बालिका गृह में रहने वाली लड़कियों एवं कर्मियों से पूछताछ की है।
वहीं पलामू जिला प्रशासन ने सदर एसडीएम सुलोचना मीना के नेतृत्व में तीन सदस्य जांच टीम का भी गठन किया है। इस जांच टीम में सदर एसडीएम के अलावा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान एवं सदर अंचल अधिकारी अमरदीप बल्होत्रा शामिल हैं। यह जांच टीम बालिका गृहकांड को लेकर सोमवार की देर शाम तक पलामू डीसी शशि रंजन को रिपोर्ट सौंप देगी। जांच रिपोर्ट के बाद कई अधिकारी एवं कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।
सुपरिटेंडेंट और काउंसलर की फोन की होगी फॉरेंसिक जांच
बालिका गृह यौन शोषण मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस भी मामले में तेजी से जांच कर रही है। मेदिनीनगर टाउन महिला थाना प्रभारी रूपा बाखला मुकदमे का अनुसंधान कर रही हैं। पुलिस ने आरोपी सुपरिंटेंडेंट एवं काउंसलर का मोबाइल जब्त किया है। दोनों मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए पुलिस लैब में भेजेगी। दोनों मोबाइल से कौन-कौन लोगों से बात की गई है और किन्हें फोटो वीडियो भेजा गया है, इस बात की भी पुलिस जानकारी इकट्ठा कर रही है।
टाउन महिला थाना प्रभारी रुपए बाखला ने बताया कि दोनों मोबाइल की फॉरेंसिक जांच की जाएगी। पलामू बालिका गृह में लड़कियों के साथ यौन शोषण की घटना निकलकर सामने आई। जिसके बाद लड़कियों को बालिका गृह से सखी वन स्टेप सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया था।
Read More : मंईयां सम्मान योजना की महिलाओं के खाते में इस दिन आएंगे 2500 रुपये
Read More : झारखंड सरकार के कोष से करोड़ों के गबन का दावा, बाबूलाल ने उठाये सवाल
Read More : एजेंडे के तहत, पुराने वीडियो को किया गया वायरल : चंपाई
Read More : इस महीने 17 दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें जरुरी काम
Read More : हार पर मंथन का मजा लीजिये…!