Monday, March 31, 2025
spot_img
HomeCrimeपहले भाजपा और अब आजसू नेता की हत्या, सड़कों पर स्थानीय लोगों...

पहले भाजपा और अब आजसू नेता की हत्या, सड़कों पर स्थानीय लोगों का दिख रहा आक्रोश

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi: राजधानी रांची में अपराधियों का तांडव बढ़ता जा रहा है, अब अपराधी दिनदहाड़े बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर मौके से फरार हो जा रहे हैं। पहले भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या और अब आजसू नेता भूपल साहू की हत्या ने शहर को झकझोर कर रख दिया है। पंडरा थाना क्षेत्र में हुए इस हत्याकांड के बाद से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए हैं। भूपल साहू की हत्या के विरोध में पंडरा से रातू तक सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ ही स्थानीय लोग कृषि बाजार को भी बंद कर सड़कों पर उतर आए हैं, लोगों ने टायर जलाकर रास्ता जाम कर दिया और सरकार तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों में दिख रहा आक्रोश

स्थानीय लोग अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी पर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है।

ग्राहक बनकर आया अपराधी और उतार दिया मौत के घाट

बता दें कि आजसू नेता कि हत्या गुरूवार रात को रवि स्टील झिरी रोड स्थित मामा कॉम्प्लेक्स में की गयी है. जानकारी मिल रही है कि यहां भूपल साव अपनी फुटियर दुकान में मौजूद थे। इसी दौरान एक युवक ग्राहक बनकर उनके दुकान में आय़ा औऱ 5 से 7 मिनट तक सामान देखा। जिसके बाद अचानक उसने चाकू निकाल कर भूपल साव का गला रेत दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद बड़े आराम से अपराधी मौके से फरार हो गया। जिसके बाद जब भूपल साव का खुन दुकान के बाहर निकला तब वहां के स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी हुई। जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने भूपल को पंडरा के नीजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं घटना के बाद से एक बार फिर रांची में लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े हो रहे है। भाजपा और आजसू के नेताओं का कहना है कि अपराधी अब छोटे व्यापारियों को भी नहीं छोड़ रहे है। साथ ही नेताओं ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए है। वहीं बात पुलिस कि करे तो पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के बाद रांची एसएसपी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पिछे भेजा जाएगा। फिलहाल पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है। वहीं अब यह देखना होगी कि कब तक पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाब होती है।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments