Saturday, March 15, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandप्रयागराज में सिलेंडर विस्फोट से लगी आग, 20 से अधिक टेंट जलकर...

प्रयागराज में सिलेंडर विस्फोट से लगी आग, 20 से अधिक टेंट जलकर खाक

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में जारी महाकुंभ में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला सेक्टर-18 के शंकराचार्य मार्ग पर स्थित इस्कॉन के किचन का है, जहां सिलेंडर विस्फोट के चलते अचानक भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में आकर 20 से अधिक टेंट जलकर खाक हो गए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि समय रहते दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया और कोई हताहत नहीं हुआ।

आग लगने की यह तीसरी बड़ी घटना

महाकुंभ में आग लगने की यह तीसरी बड़ी घटना है। इससे पहले गीता प्रेस के शिविर में भीषण आग लगी थी, जिसमें कई महत्वपूर्ण सामग्रियां जलकर नष्ट हो गई थीं। प्रशासन की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की वजह से इस्कॉन किचन में लगी आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

प्रशासन अलर्ट, जांच के आदेश

घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। फिलहाल, आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं। महाकुंभ क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर अब सख्ती बढ़ाई जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

श्रद्धालुओं को सतर्क रहने की सलाह

महाकुंभ में बढ़ती आग की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने श्रद्धालुओं और शिविर संचालकों को सावधानी बरतने और अग्नि सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी है। साथ ही, गैस सिलेंडर और बिजली के तारों की नियमित जांच करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments